झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में चोरों ने किया चोरी का प्रयास, सायरन बजते ही हुए फरार - कोडरमा में चोरी के मामले

कोडरमा में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में चोरों ने सेंधमारी कर चोरी का प्रयास किया, लेकिन बैंक का सायरन बज जाने के कारण उनके इरादों पर पानी फिर गया और वह फरार हो गए. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर रही है.

thieves tried to steal at union bank of india in koderma
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में चोरों ने किया चोरी का प्रयास

By

Published : Feb 9, 2021, 3:11 PM IST

कोडरमा:जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के करमा में स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में चोरों ने सेंधमारी कर चोरी का प्रयास किया. चोरों के बैंक के अंदर दाखिल होते ही बैंक में लगा सायरन बज गया और चोर मौके से फरार हो गए. चोर पूरी तैयारी के साथ बैंक के अंदर दाखिल हुए थे. भागते समय उन्होंने अपने औजार का झोला बैंक में ही छोड़ दिया. जांच के क्रम में झोला से गैस कटर भी बरामद किए गए. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं-कोडरमाः शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 120 पेटी शराब बरामद


वहीं, बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की सारी करतूत कैद हो गई है. दो चोर बैंक के अंदर दाखिल हुए थे, जिन्होंने मास्क पहन रखा था. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर रही है. बैंक की बिल्डिंग काफी जर्जर हो गई है, जिसका चोरों ने फायदा उठाया. चोर जिन मंसूबों को लेकर बैंक में दाखिल हुए थे, उसमें वे सफल नहीं हो पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details