कोडरमा: जिले में तिलैया थाना क्षेत्र का आश्रम रोड चोरों के लिए सेफ जोन बन गया है. यहां, पिछले 3 दिनों में बंद पड़े 3 घरों को चोरों ने निशाना बनाया और लाखों की संपत्ति चोरी कर ली है. बीती रात चोरों ने होटल व्यवसायी सुधीर सिंह के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया.
कोडरमा में बढ़ रहा चोरों का आतंक, बेखौफ अपराधियों ने लगातार 3 घरों को बनाया अपना निशाना - Tilaiya police station Koderma
कोडरमा में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. चोर बंद घरों को निशाना बना रहे हैं. एक के बाद एक इस इलाके में बंद पड़े घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है.
तिलैया थाना में चोरी का मामला
ये भी पढ़ें-रांची: ममता बनर्जी के इंतजार में बैठे कार्यकर्ताओं ने खोया संयम, आपस में भिड़े
इस दौरान चोरों ने लाखों रुपए की संपत्ति चोरी कर ली. चोर घर में प्रवेश करने के लिए ग्रिल का ताला तोड़े बगैर ग्रिल के बीच से जगह बनाकर घर में दाखिल हुए और घर में रखे सारे सामान चुरा लिए. वहीं, होटल व्यवसायी सुधीर सिंह ने बताया कि चोरों ने घर में रखे 45 हजार नगद, सोने की चेन और अंगूठी समेत कीमती सामान चोरी कर ली. फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है.