कोडरमाः भारतीय महिला टेनिस बॉल क्रिकेट टीम की खिलाड़ी रही अंशु यादव 14 सितंबर से लापता हैं. पुलिसिया छानबीन में यह पता चला है कि उनका अपहरण नहीं हुआ है. वो घर वालों के दबाव की वजह से घर छोड़कर चली गई है. पुलिस उन्हें तलाशने में जुटी है.
कोडरमा पुलिस लगातार अंशु की तलाश में जुटी है. पुलिस अंशु के परिजनों से भी लगातार बातचीत कर रही है. परिजनों ने उसके कोलकाता में होने की संभावना जताई थी. जिसके बाद पुलिस ने कोलकाता पुलिस से भी बातचीत कर अंशु की तलाश वहां भी शुरू कर दी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
पुलिस ने अंशु यादव के परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि माता-पिता अंशु को पढ़ाई के लिए दबाव बना रहे थे. वह चाहते थे कि अंशु अपनी पढ़ाई पूरी करे ले साथ ही खेलकूद में भी ध्यान देती रहे. वहीं, अंशु पढ़ाई बिल्कुल नहीं करना चाहती थी. उन्हें अपने खेल से बहुत लगाव था और वह और किसी चीज में ध्यान नहीं लगाना चाहती थी. इन्हीं मतभेद के कारण अंशु ने घर छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग में 2 मेगालिथ पत्थरों के बीच से दिखता है अद्भुत खगोलीय नजारा, जुटते हैं कई खगोलशास्त्री
पुलिस की खोजबीन के दौरान, कोडरमा स्टेशन पर लगे सीसीटीवी खंगालने पर पता चला कि 14 सितंबर को अंशु यादव अकेले ही स्टेशन पर थी. जिसके बाद पुलिस ने आसपास के जिलों और क्षेत्रों में छानबीन शुरू की. जिसके बाद यह पता चला कि अंशु यादव अयोध्या के मंदिर में दिखाई पड़ीं. अब कोडरमा पुलिस, अयोध्या पुलिस से बात कर अंशु को तलाशने में जुट गई है.