झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा में बुजुर्ग महिला समेत 10 लोगों ने कोरोना को दी मात, कुल एक्टिव केस 214 - कोडरमा में कोरोना के एक्टिव केस

कोडरमा जिले में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. जिले में आज 10 कोरोना वायरस के मरीज ठीक हो गए हैं. सभी को सम्मान के साथ कोविड अस्पताल से विदा किया गया है.

corona case in koderma
कोडरमा में कोरोना केस

By

Published : Aug 1, 2020, 10:00 PM IST

कोडरमा: कोरोना संक्रमण के लिहाज से शनिवार का दिन कोडरमा के लिए राहत भरा रहा. संक्रमण के बढ़ते दायरे के बीच 10 संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने के उपरांत आज कोविड-19 अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. डिस्चार्ज हुए लोगों में सदर अस्पताल के दंत चिकित्सक और एक बुजुर्ग महिला शामिल थी. उपायुक्त रमेश घोलप ने स्वस्थ हुए लोगों को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया. वहीं, स्वस्थ हुए सभी संक्रमित मरीजों के घर रवानगी से पहले उन पर फूल बरसाए और ताली बजाकर उनका अभिनंदन भी किया गया.

ये भी पढ़ें: कुख्यात नक्सली कमांडर दीत नाग गिरफ्तार, 2 लाख का था इनाम

इस मौके पर उपायुक्त रमेश घोलप ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल जिले में कोरोना के कुल 564 मामले हैं, जिन में सक्रिय मामलों की संख्या 214 है. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे जांच की रफ्तार बढ़ाई गई है संक्रमित मामलों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. उन्होंने कहा कि जिले में जब संक्रमण का दायरा कम था, तब लोग एतिहात ज्यादा बरत रहे थे, लेकिन अनलॉक में लोग ज्यादा गंभीर नहीं दिख रहे. उन्होंने आम लोगों से कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए एतिहात बरतने की अपील की और कहा कि लोग सरकार के निर्देशों का पालन कर कोरोना संक्रमण से खुद का बचाव कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details