कोडरमा: जिला के डोमचांच स्थित सीएम प्लस टू हाई स्कूल में काम के दौरान एक शिक्षक के ऊपर प्लास्टर का एक बड़ा हिस्सा गिर गया, जिससे शिक्षक घायल हो गए. शिक्षक बिंदु प्रसाद स्कूल का कामकाज निपटाने के लिए कुर्सी पर बैठे हुए थे. अचानक से छत से प्लास्टर का एक बड़ा हिस्सा उनके ऊपर गिर पड़ा और उनके पैर में गंभीर चोट लगी, जिसके कारण शिक्षक बेहोश हो गए.
जर्जर हो चुका है भवन
सीएम हाई स्कूल डोमचांच का सबसे पुराना स्कूल है और इसकी भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. अधिकांश कमरों के प्लास्टर लगातार झड़ रहे हैं और मरम्मत के अभाव में दीवारों के बीच कई जगह पर दरार पड़ चुके हैं. ऐसे में क्षतिग्रस्त भवन में जान जोखिम में डालकर यहां के कर्मचारी और शिक्षक काम कर रहे हैं. घायल शिक्षक बिंदु प्रसाद ने बताया कि ऊपर से गिरा प्लास्टर का हिस्सा टेबल को तोड़ते हुए उनके पैर पर आ गिरा.
ये भी पढ़े-मोराहाबादी में सुबह साइकिल चलाते दिखे केंद्रीय सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, बबूआन मटका चाय वाले के यहां पी चाय
हाई स्कूल की कर्मचारी प्रेरणा प्रभा ने हाल बयां करते हुए कहा कि जान जोखिम में डालकर यहां काम करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जो स्थिति दिखती है, उससे लगता है कि कभी ऊपर से छत गिर सकता है तो कभी दीवार खिसक सकता है.