कोडरमा: जिले में लुप्त हो रहे गिद्धों के संरक्षण की कवायद शुरू हो गई है. झुमरी तिलैया में हरली-बिरसोडीह के नजदीक कोडरमा हजारीबाग रेलवे लाइन से सटे एक खास भूभाग में बड़ी संख्या में गिद्धों का झुंड दिखाई देने के बाद उसके संरक्षण में वन विभाग जुड़ गया है. कोडरमा वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार और हजारीबाग से आए वन संरक्षण पदाधिकारी अजित कुमार सिंह ने गिद्ध के झुंड वाले इलाके का भ्रमण किया और वहां मौजूद गिद्धों की संख्या को लेकर आकलन किया.
वन संरक्षक पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि गिद्धों की संख्या में धीरे-धीरे कमी आती जा रही है और ये पक्षी लुप्त प्राय होते जा रही है. उन्होंने कहा कि गिद्ध हमारे पर्यावरण के लिए एक नेचुरल सफाई कर्मी है और लोगों को महामारी से बचाने के लिए गिद्धों की भूमिका अहम होती है. ऐसे में कोडरमा के इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में गिद्धों का मिलना एक अच्छी खबर है.