कोडरमा: झारखंड विधानसभा चुनाव के कोडरमा सीट पर राजनीतिक तापमान तेज हो गई है. चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कोडरमा में अपनी-अपनी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है. कोडरमा सीट के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है, ऐसे में आरजेडी पूरी दमखम के साथ कोडरमा विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहता है. कोडरमा के आरजेडी कार्यकर्ताओं से बातचीत करने सुभाष यादव खुद कोडरमा पहुंचे. जहां उनका आरजेडी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. जिसके बाद उन्होंने शहीद सुभाष चंद्र बोस और भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
सुभाष यादव ने कोडरमा के झुमरी तिलैया और डोमचांच का भ्रमण किया. वहीं, उन्होंने आरजेडी कार्यकर्ताओं और जनता का शुक्रिया अदा किया. सुभाष यादव ने डोमचांच में आरजेडी के नेताओं के साथ बैठक की और चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई. सुभाष यादव ने ईटीवी से बताया कि वे कोडरमा की जनता की इच्छा पर खरे उतरेंगे और उनका कोडरमा से चुनाव लड़ना लगभग तय है. उन्होंने कहा कि कोडरमा आरजेडी की परंपरागत सीट रही हैं और इस सीट पर एक बार फिर आरजेडी का परचम लहरेगा.