झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा: छात्र ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - कोडरमा पुलिस खबर

कोडरमा जिले में एक 11वीं के छात्र ने आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आत्महत्या के कारणों की जांच करने में जुट गई है.

student committed suicide in koderma
छात्र ने की आत्महत्या

By

Published : Dec 28, 2020, 8:00 PM IST

कोडरमा:तिलैया थाना क्षेत्र के ताराटांड़ में एक छात्र ने लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम नीतीश कुमार बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही तिलैया पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही आत्महत्या के कारणों को जानने में जुटी हुई है.

मृतक 11वीं का छात्र था और उसके ऊपर पढ़ाई का जुनून सवार था. हमेशा राजस्थान के कोटा में पढ़ाई करने की जिद किया करता था, लेकिन उसके पिता उसे कोरोना संक्रमण के कारण बाहर भेजना नहीं चाह रहे थे.

इसे भी पढ़ें-पाकुड़ः हेमंत सरकार का एक साल पूरा होने पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया


नहीं बरामद हुआ कोई सुसाइड नोट
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रात को वह खाना खाकर अपने रूम में सोने चला गया था और सुबह हर दिन की तरह उसका एक मित्र उसे ट्यूशन जाने के लिए बुलाने गया. बार-बार आवाज लगाने के बाद भी उसका दरवाजा नहीं खुला, तो उसके परिजनों ने दरवाजा तोड़कर रूम में देखा कि उसने आत्महत्या कर ली है, जिसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी. फिलहाल मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details