कोडरमा: आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं जिस गांव की पूरी आबादी एक ही खानदान की है. तकरीबन 800 की आबादी वाले इस गांव में एक ही परिवार के लोग रहते हैं. गांव में न तो जमीन का बंटवारा हुआ है और न ही इस गांव में कभी पुलिस को आने की जरूरत पड़ी है.
अजब गांव की गजब कहानी, 800 की आबादी, परिवार केवल एक - कोडरमा का गांव
झारखंड के कई ऐसे जगह हैं, जिनकी अपनी खासियत है. ऐसी ही एक खासियत है कोडरमा के नादकरी गांव की. इस गांव की आबादी तो 8 सौ है, लेकिन पूरे गांव में केवल एक ही परिवार रहता है.
800 की आबादी
ये भी पढ़ेंःIncredible Jharkhand: शिमला से लेकर लंदन तक सबकुछ है झारखंड में!
अक्सर कहानियों में यह सुना होगा कि स्वर्ग से एडम और ईव की जोड़ी धरती पर आई थी और उसी से मानव जाति की उत्पत्ति हुई है. कोडरमा के जिस नादकरी गांव की तस्वीर आज हम आपको दिखा रहे हैं. वह गांव इस कहानी को करीब-करीब सार्थक साबित करता है. गांव में तकरीबन 115 साल पहले रोजगार की तलाश में उत्तीम मियां आए थे और आज इस गांव की पूरी आबादी उसी उत्तीम मियां के खानदान की है.
Last Updated : Jul 25, 2021, 12:30 PM IST