कोडरमा: जिले में आयोजित 17वीं झारखंड राज्य जूनियर बालक बालिका कबड्डी प्रतियोगिता 2022 का समापन हो गया. इस प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में बोकारो को हराकर गढ़वा की टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया तो वहीं बालक वर्ग में देवघर को हराकर बोकारो की टीम चैंपियन बनी. जीत के बाद दोनों टीम के खिलाड़ी नाचते गाते जश्न मनाते दिखे. रविवार देर रात बालक और बालिका वर्ग का फाइनल खेला गया. फाइनल मैच को लेकर लोगों में उत्साह दिखा.
इसे भी पढ़ें:साहिबगंज के एथलिट्स जलवा, जमशेदपुर में आयोजित एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चार गोल्ड समेत झटके 13 पदक
क्या कहती है विजेता टीम:इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में गुमला और सिमडेगा को छोड़ 22 जिलों की टीम के अलावा टाटा स्टील, बोकारो स्टील की टीम ने भी हिस्सा लिया था. बालक वर्ग में 26 टीम और बालिका वर्ग में 20 टीम के तकरीबन 700 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाया. जीत के बाद बोकारो टीम के कैप्टन ने कहा कि उनकी टीम ने बिना किसी दबाव के खेला इसलिए जीत हासिल हुई. वहीं गढ़वा टीम की कैप्टन ने कहा कि अब उनका लक्ष्य नेशनल टीम और खेलो इंडिया के लिए खेलने का है.
जिला एसोसिएशन की अगुवाई में हुए मैच: कोडरमा जिला कबड्डी एसोसिएशन (Koderma District Kabaddi Association) की अगुवाई में यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही थी. सभी टीमों को दो अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया था. पहले लीग मैच उसके बाद क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और कल देर रात फाइनल मैच आयोजित किए गए. कोडरमा जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव संदीप कुमार सिन्हा ने बताया कि बहुत कम समय में इस आयोजन की तैयारी की जिम्मेदारी मिली थी लेकिन, 3 दिनों तक चले टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक समापन हो गया और बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम विजेता बनी. उन्होंने इसके लिए जिला प्रशासन, झारखंड स्टेट कबड्डी एसोसिएशन (Jharkhand State Kabaddi Association) और जिला एसोसिएशन के पदाधिकारियों के प्रति आभार जताया.