कोडरमा: तेलंगाना के मदुपल्ली से श्रमिक स्पेशल ट्रेन कोडरमा स्टेशन पहुंची. इस स्पेशल ट्रेन में कोडरमा, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा और साहिबगंज के तकरीबन 1500 यात्री कोडरमा स्टेशन पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें-SPECIAL: कोरोना काल में मोक्ष प्राप्ति करना भी मुश्किल, लॉकर में बंद हैं अस्थियां
28 दिनों का होम क्वॉरेंटाइन की सलाह
कोडरमा स्टेशन से यात्रियों को उनके गृह जिला ले जाने वाली बसों को सबसे पहले सेनेटाइज किया गया, उसके बाद उन बसों में एक-एक कर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ यात्रियों को बैठाया गया. बता दें कि जिन लोगों को ट्रेन से उतारकर उनके गृह जिला भेजा जा रहा है उन्हें 28 दिनों का होम क्वॉरेंटाइन की सलाह दी गई है.