झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा स्टेशन पर तेलंगाना से 2409 प्रवासी मजदूरों को लेकर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, सभी की जांच

कोडरमा स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 19 जिलों के 2409 प्रवासी मजदूर को लेकर पहुंची. बता दें कि एक-एक श्रमिक को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बोगी से बाहर निकाला गया और बनाए गए गोल घेरे से होते हुए श्रमिकों को प्लेटफार्म से बाहर लाया गया.

migrant laborers in koderma, sramik special train reached in koderma, श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची कोडरमा, कोडरमा के प्रवासी मजदूर
कोडरमा स्टेशन पहुंची तेलंगाना से श्रमिक स्पेशल ट्रेन

By

Published : May 12, 2020, 10:26 AM IST

कोडरमा:-तेलंगाना के विवि नगर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन कोडरमा पहुंची. कोडरमा स्टेशन पर सूरत से चली दूसरी स्पेशल श्रमिक ट्रेन भी कुछ ही घंटों के बाद कोडरमा स्टेशन पर पहुंचेगी. कोडरमा स्टेशन पर तमाम आला अधिकारियों पहुंचे हुए हैं और कोडरमा स्टेशन पर तमाम तरह की सुरक्षा मानकों का ध्यान रखा गया है.

जायजा लेते संवाददाता भोला शंकर सिंह
सभी की जांच की गईतेलंगाना से पहुंची स्पेशल श्रमिक स्पेशल ट्रेन जैसे ही कोडरमा स्टेशन पहुंची ट्रेन के हर बोगी से को बारी-बारी से खोला गया. जिसके बाद एक-एक श्रमिक को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बोगी से बाहर निकाला गया और बनाए गए गोल घेरे से होते हुए श्रमिकों को प्लेटफार्म से बाहर लाया गया. वहीं प्लेटफार्म के बाहर हर एक श्रमिक की थर्मल स्क्रीनिंग से जांच की गई और जांच के बाद हर श्रमिकों को पानी की बोतल और फूड्स पैकेट देकर बसों से घर भेजा गया.

ये भी पढ़ें-SPECIAL: तीन पहियों पर दौड़ रही थी जिंदगी, लॉकडाउन ने लगाया ब्रेक

भेजा गया घर
बता दें कि कोडरमा स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 19 जिलों के 2409 प्रवासी मजदूर पहुंचे. कोडरमा स्टेशन पर हर जिलों के लिए अलग-अलग बसों में श्रमिक लोगों को बैठाकर उनके गृह जिलों में भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details