झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

17 जनवरी से चलेगी स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन, कई धार्मिक स्थलों का कम खर्च में कराएगी दर्शन - भारतीय रेल चलाएगी स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन

कोडरमा से स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन का परिचालन किया जाएगा, जो काफी कम खर्च में कई धार्मिक स्थलों का दर्शन कराएगी. टूरिस्ट ट्रेन का किराया प्रति व्यक्ति लगभग 11 हजार 340 रुपये निर्धारित किया गया है.

Special tourist train will run from 17 January
17 जनवरी से चलेगी स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन

By

Published : Jan 10, 2020, 8:11 PM IST

कोडरमा:भारतीय रेल और आईआरसीटी के सौजन्य से 17 जनवरी से स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. जो काफी कम खर्च में ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के साथ-साथ शिरडी का भी दर्शन कराएगा. 17 जनवरी को यह ट्रेन बोकारो स्टील सिटी से खुलेगी, जो चंद्रपुरा, गोमो, कोडरमा, गया होते हुए क्यूल के रास्ते तिलैया, राजगीर, नालंदा, बिहार शरीफ, बख्तियारपुर, पटना और दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए उज्जैन, द्वारिका, शिरडी, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दर्शन कराएगी.

देखें पूरी खबर

टूरिस्ट ट्रेन का किराया प्रति व्यक्ति लगभग 11 हजार 340 रुपये निर्धारित किया गया है. फिलहाल 800 सीटों में से 600 टिकट की बूकिंग हो गई है. आईआरसीटी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि भारत सरकार तीर्थ स्थलों के दर्शन के लिए सब्सिडी देती है. इसी कारण काफी कम खर्चे पर धार्मिक और पौराणिक स्थलों का भ्रमण कराया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:-कोडरमा-बरकाकाना रेलखंड पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने पर किया जाएगा काम, कोहरे में सुरक्षित परिचालन के लिए डिवाइस: उप महाप्रबंधक

राजेश कुमार ने बताया कि ट्रेन में यात्रियों के लिए खाने-पीने और घूमने के अलावे रहने और ट्रांसपोर्टिंग की भी व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा ट्रेन के हर कोच में सिक्योरिटी गार्ड और सफाईकर्मी के अलावा डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि ट्रेन में एक मंदिर का भी निर्माण करवाया गया हैं, जहां पर यात्री भजन कीर्तन कर सकेंगे. यह पूरा टूर 12 दिन और 11 रातों का होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details