कोडरमा:भारतीय रेल और आईआरसीटी के सौजन्य से 17 जनवरी से स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. जो काफी कम खर्च में ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के साथ-साथ शिरडी का भी दर्शन कराएगा. 17 जनवरी को यह ट्रेन बोकारो स्टील सिटी से खुलेगी, जो चंद्रपुरा, गोमो, कोडरमा, गया होते हुए क्यूल के रास्ते तिलैया, राजगीर, नालंदा, बिहार शरीफ, बख्तियारपुर, पटना और दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए उज्जैन, द्वारिका, शिरडी, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दर्शन कराएगी.
टूरिस्ट ट्रेन का किराया प्रति व्यक्ति लगभग 11 हजार 340 रुपये निर्धारित किया गया है. फिलहाल 800 सीटों में से 600 टिकट की बूकिंग हो गई है. आईआरसीटी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि भारत सरकार तीर्थ स्थलों के दर्शन के लिए सब्सिडी देती है. इसी कारण काफी कम खर्चे पर धार्मिक और पौराणिक स्थलों का भ्रमण कराया जा रहा है.