झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमाः कोरोना जांच को लेकर विशेष शिविर का आयोजन, संक्रमितों को होम आइसोलेशन की सलाह - कोडरमा में कोरोना को लेकर अभियान

कोडरमा में कोरोना को लेकर जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसके तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की गई. बुधवार को जिले के 30 अलग-अलग इलाकों में कोरोना जांच को लेकर शिविर आयोजित किया गया. इस दौरान एंटीजन और आरटी पीसीआर से लोगों के सैंपल की जांच की गई.

corona testing in koderma
कोरोना जांच शिविर का आयोजन

By

Published : Sep 17, 2020, 12:05 PM IST

कोडरमाः जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे की रोकथाम को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, इस अभियान के तहत जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में कोरोना जांच को लेकर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों के सैंपल की जांच की जा रही है. इसी क्रम में बुधवार को भी जिले के 30 अलग-अलग इलाकों में कोरोना जांच को लेकर शिविर आयोजित किया गया, जहां एंटीजन और आरटी पीसीआर से लोगों के सैंपल की जांच की गई.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-झारखंड में प्रभारी डीजीपी की नियुक्ति पर संसद में सवाल, निशिकांत दुबे ने उठाया विधि व्यवस्था का मुद्दा

कोरोना जांच शिविर का आयोजन

कोरोना जांच को लेकर आयोजित शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि टेस्टिंग, ट्रैसिंग और ट्रीटमेंट इन तीन चीजों को ध्यान में रखकर यह अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समय से पहले संदिग्ध संक्रमित की पहचान कर उनका इलाज किया जा रहा है और लोग स्वस्थ होकर घर भी लौट रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बिना लक्षण वाले संक्रमितों को डॉक्टरों की सलाह पर होम आइसोलेशन की सुविधा भी दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details