कोडरमाः जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे की रोकथाम को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, इस अभियान के तहत जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में कोरोना जांच को लेकर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों के सैंपल की जांच की जा रही है. इसी क्रम में बुधवार को भी जिले के 30 अलग-अलग इलाकों में कोरोना जांच को लेकर शिविर आयोजित किया गया, जहां एंटीजन और आरटी पीसीआर से लोगों के सैंपल की जांच की गई.
इसे भी पढ़ें-झारखंड में प्रभारी डीजीपी की नियुक्ति पर संसद में सवाल, निशिकांत दुबे ने उठाया विधि व्यवस्था का मुद्दा