झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मतदाता जागरूकता को लेकर जिला प्रशासन की पहल, दिव्यांगों के लिए खास इंतजाम - koderma

लोकसभा चुनाव में कोई भी मतदाता छूटे नहीं, इसके लिए कोडरमा जिला प्रशासन की ओर से कई अभियान चलाए जा रहे हैं. कहीं खेल के जरिए तो कहीं पेंटिंग के जरिए मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. इस बार चुनाव आयोग के द्वारा मतदान के दौरान दिव्यांग मतदाताओं के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं.

सम्मानित दिव्यांग मतदाता

By

Published : Apr 15, 2019, 3:12 PM IST

कोडरमा: जिला मुख्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. इसमें कई दिव्यांग मतदाता भी सम्मानित हुए. जिनके द्वारा मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. वहीं, इस बार चुनाव आयोग द्वारा मतदान के दौरान दिव्यांग मतदाताओं के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं.

जानकारी देते उपायुक्त

ये भी पढ़ें-हजारीबाग में जारी है रामनवमी का उल्लास, देर शाम जुलूस का होगा समापन

ऐसे में दिव्यांग मतदाता खुश हैं और मतदाताओं को जागरूक करने के प्रयास में जोर-शोर से जुटे हैं. कोडरमा में कई ऐसे दिव्यांग मतदाता हैं जो इस बार चुनाव आयोग के इंतजाम से खासे प्रभावित हैं. दिव्यांग मतदाताओं को जो दूसरे मतदाताओं को जागरूक बनाने में जुटे हैं, उन्हें जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया है.

जिला प्रशासन की ओर से सम्मान के रूप में गुलदस्ता और प्रशस्ति पत्र पाकर दिव्यांग मतदाता खुश हैं. उनका कहना है कि 6 मई को होने वाले कोडरमा लोकसभा चुनाव के लिए मतदान में ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदाताओं की कतार में लगाने तक उनका प्रयास जारी रहेगा.

इस मौके पर मौजूद उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह ने बताया कि पिछली बार लोकसभा चुनाव में 62 फीसदी लोगों ने मतदान किया था. इस बार उनका लक्ष्य शत-प्रतिशत मतदान को लेकर है. फिलहाल कोडरमा में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं. वहीं, इस बार दिव्यांग मतदाताओं के साथ युवा मतदाताओं में चुनाव को लेकर खासा उत्साह है. जिला प्रशासन का प्रयास भी है कि मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में लोगों को सम्मानित कर मतों के प्रतिशत में इजाफा कराया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details