कोडरमाः कोडरमा में कोरोना संक्रमण के बीच विषम परिस्थितियों में अपनी ड्यूटी निभाने वाले पुलिस, डॉक्टर, सफाईकर्मी और मीडियाकर्मियों को समर्पित एक म्यूजिक वीडियो लॉन्च किया गया है. भोजपुरी गायक रवि रसीला ने कोडरमा और झुमरी तिलैया में इस म्यूजिक वीडियो की शूटिंग करते हुए यह गाना तैयार किया है. हालांकि, इस गाने की रिकॉर्डिंग दिल्ली के एक स्टूडियो में रिकॉर्ड की गई है.
कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में भोजपुरी गीत, देश के जवान के फूल बरसाई जा...
कोडरमा के भोजपुरी गायक रवि रसीला ने कोरोना काल में डॉक्टर, पुलिस और मीडियाकर्मियों को समर्पित एक म्यूजिक वीडियो लॉन्च किया है. इस गाने के बोल में कोरोना संक्रमण के बीच विषम परिस्थितियों में अपने ड्यूटी दे रहे लोगों के ऊपर तैयार किया गया है.
ये भी पढ़ें-भारत में कोरोना : पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 15,968 पॉजिटिव केस, 465 लोगों की मौत
यह म्यूजिक वीडियो यूट्यूब पर लॉन्च कर दिया गया है और फिलहाल लाखों लोग इसे देख चुके हैं और पसंद भी कर रहे हैं. गायक रवि रसीला ने बताया कि इस गाने में सारी चीजें वास्तविक है और कोरोना काल के दौरान इसे शूट किया गया है. उन्होंने बताया कि यह गाना पूरी तरह से कोरोना वॉरियर्स, सेना, पुलिस, डॉक्टर, सफाईकर्मी और मीडियाकर्मियों को समर्पित है. इस गाने के बोल में कोरोना संक्रमण के बीच विषम परिस्थितियों में अपने ड्यूटी दे रहे लोगों के ऊपर तैयार किया गया है.