कोडरमा:जिले में रिश्ते को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है. जिले के घटना तिलैया थाना क्षेत्र के गैस गोदाम गली के पास एक बेटे ने हथौड़े से पीट-पीट कर अपने पिता की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटे ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई कर रही है.
कोडरमा: घरेलू विवाद में बेटे ने की बाप की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या, किया सरेंडर - कोडरमा घरेलू विवाद
कोडरमा जिले में घरेलू विवाद में पुत्र ने पिता की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद उसने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.
![कोडरमा: घरेलू विवाद में बेटे ने की बाप की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या, किया सरेंडर Beaten to death with a hammer](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6933060-thumbnail-3x2-dheeraj.jpg)
हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या
देखें पूरी खबर
यह भी पढ़ेंःशुक्रवार को झारखंड में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए, कुल मरीजों की संख्या हुई 59
जानकारी के मुताबिक नगर परिषद में बतौर पलंबर कार्यरत जगरनाथ महतो के बेटे दीपक उर्फ संटू ने आपसी विवाद में किसी बात को लेकर काफी दिनों से तनातनी चल रही थी. जिसके बाद दोनों किसी बात को लेकर लड़ाई हो गयी. जिस दौैरान आरोपी बेटे ने पिता की हथौड़े से पीट-पीटकर अपने पिता की हत्या कर दी. आरोपी की उम्र 18 साल से कम बताई जा रही है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.