कोडरमा: जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के हावड़ा नई दिल्ली मेन लाइन के किनारे रेलवे ओवरब्रिज के नीचे एक नर कंकाल बरामद हुआ है. पुलिस को इस बारे में जानकारी दी गई, जिसके बाद तिलैया पुलिस मौके पर पहुंची और नरकंकाल को बरामद कर फॉरेंसिक जांच के लिए लैब भिजवाया.
यह भी पढ़ें:Latehar News: जंगल में जमीन के नीचे दबा मिला नर कंकाल, उग्रवादियों पर हत्या कर शव दफनाने का आरोप
बताया जा रहा है कि जहां से नर कंकाल बरामद हुआ है, वहां से एक कंबल भी बरामद किया गया है. साथ ही उस स्थान के बगल में एक आयरन फैक्ट्री भी है. साथ ही वहां एनएच फोरलेन का भी काम चल रहा है. ऐसे में सोचने वाली बात है कि इसके आसपास से रोज कई लोग गुजरते हैं, फिर भी किसी की नजर शव पर नहीं पड़ी. जब बॉडी गलकर कंकाल बन गई तब मामले का खुलासा हुआ है.
लोगों ने पुलिस को दी सूचना:बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों की नजर नर कंकाल पर पड़ी, जिसके बाद लोगों ने नरकंकाल पाए जाने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. फिलहाल, पुलिस नरकंकाल की पहचान में जुटी हुई है. फॉरेंसिक जांच के बाद ही शव की पहचान हो पाएगी. इधर, घटना को लेकर इलाके में कौतूहल मचा हुआ है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
15 से 20 दिन पुराना नरकंकाल: तिलैया थाना प्रभारी बिनोद कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि हावड़ा नई दिल्ली मेन लाइन के किनारे रेलवे ओवरब्रिज के नीचे 15 से 20 दिन पुराना नर कंकाल बरामद हुआ है. जिसे कब्जे में ले लिया गया है, वहां से उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. शव की शिनाख्त में पुलिस लगी हुई है.