झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निर्माण पर मंडरा रहे खतरे के बादल, एजेंसी को दूसरी बार शो-कॉज - Jharkhand news

कोडरमा में मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical College Hospital in Koderma) का निर्माण कराया जा रहा है लेकिन, इस पर खतरे का बादल भी मंडरा रहा है. दरअसल, इस मेडिकल कॉलेज के निर्माण एजेंसी को दूसरी बार शो-कॉज नोटिस मिला है (Show cause issued to construction agency).

Medical College Hospital in Koderma
Medical College Hospital in Koderma

By

Published : Sep 8, 2022, 1:22 PM IST

Updated : Sep 8, 2022, 1:44 PM IST

कोडरमा:जिले के करमा में मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical College Hospital in Koderma) के निर्माण पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं. मेडिकल कॉलेज का निर्माण कर रही सिंपलेक्स कंपनी की धीमी प्रगति को देखते हुए उसके खिलाफ दूसरी बार शो कॉज नोटिस जारी किया गया है (Show cause issued to construction agency). अगर, कार्य में प्रगति नहीं हुई तो तीसरे नोटिस के बाद सिंपलेक्स कंपनी को ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा.

क्या कहता है निर्माण विभाग: निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने बताया कि लगातार धीमी प्रगति को लेकर निर्माण एजेंसी को शो कॉज नोटिस दिए जाने के साथ फाइन भी लगाया गया है लेकिन, एजेंसी की कार्यप्रणाली में सुधार नहीं दिख रहा है. उन्होंने बताया कि समय पर इस मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर 300 मजदूरों को लगाया जाना चाहिए लेकिन, कंपनी की ओर से अगस्त महीने तक महज 49 मजदूर ही प्रतिदिन काम कर रहे हैं. ऐसे में निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है.

देखें पूरी खबर


कंपनी ने दी सफाई:इधर सिंपलेक्स कंपनी के साइट इंचार्ज संजीव कुंडू ने बताया कि अगले साल तक इस मेडिकल कॉलेज के निर्माण का काम पूरा कर लिया जाएगा और अभी से ही मजदूरों की संख्या बढ़ा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि कभी मटेरियल तो कभी मजदूरों की समस्या को लेकर निर्माण कार्य प्रभावित होने के कारण प्रगति धीमी हुई है.

पीएम ने किया था इस मेडिकल कॉलेज अस्पताल का शिलान्यास: गौरतलब है कि साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची से इस मेडिकल कॉलेज अस्पताल का ऑनलाइन शिलान्यास किया था और तीन साल में ये मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो जाना था लेकिन, अब तक इस मेडिकल कॉलेज का महज 20 फीसदी ही निर्माण कार्य हो पाया है. 383 करोड़ की लागत से कोडरमा के करमा में मेडिकल कॉलेज और सदर अस्पताल परिसर में 500 बेड वाले अस्पताल का निर्माण किया जाना है. तकरीबन 30 एकड़ भू-भाग पर यह निर्माण कार्य किया जा रहा है.

Last Updated : Sep 8, 2022, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details