कोडरमा:झुमरीतिलैया शहर में इन दिनों सरकार की गाइडलाइंस का धड़ल्ले से उल्लंघन होता दिख रहा है. शहर के झंडा चौक, स्टेशन रोड, लोहानी गली, राधे-राधे कॉम्प्लेक्स में कई गैर जरूरी दुकानें खुली दिखती हैं, जहां ग्राहकों की भीड़ दुकानों में नजर आती है.
ये भी पढ़ें-हाई कोर्ट ने ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक के बारे में टाटा, HEC, हिंडालको और केंद्र सरकार से मांगी जानकारी
दुकानदार कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं. हालांकि प्रशासन ऐसे दुकानदारों पर नकेल कसने की कोशिश कर रहा है. इसके बावजूद दुकानदार चूहे बिल्ली का खेल खेल रहे हैं. जैसे ही प्रशासन के लोग दुकानदारों को सचेत करके वापस जाते हैं, तो तुरंत दुकानदार दुकान खोल लेते हैं. कई दुकानदार तो ऐसे हैं जो ग्राहकों को दुकान में अंदर लाकर शटर गिरा देते हैं, ताकि दुकान बाहर से बंद दिखे.
वहीं, एसपी एहतेशाम वकारीब को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टेक्निकल सेल की टीम ने ऐसे कई दुकानों पर धावा बोला, जहां कई दुकानदार धड़ल्ले से सामान बेचते नजर आए. इनको हिरासत में लेकर थाना लाया गया, जहां उनपर आपदा प्रबंधन के तहत सरकारी गाइडलाइन के उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाएगा. वहीं, सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के उल्लंघन पर झुमरी तिलैया नगर परिषद के नगर प्रशासक कौशलेश कुमार ने बताया कि जो लोग कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करेंगे, उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.