झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा के ध्वजाधारी आश्रम में शिवरात्रि महोत्सव की तैयारी, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी होंगी शामिल - shivratri 2022 date

कोडरमा के ध्वजाधारी आश्रम में शिवरात्रि महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में है. दो दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी शामिल होंगी. यहां आने वाले श्रद्धालु 777 सीढ़ी चढ़कर भगवान भोले का जलाभिषेक करते हैं.

shivratri-festival-organised-in-dhwajadhari-ashram-of-koderma
कोडरमा

By

Published : Feb 28, 2022, 7:28 PM IST

Updated : Feb 28, 2022, 7:51 PM IST

कोडरमाः जिला के ध्वजाधारी धाम में दो दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव को लेकर तैयारी शुरू आखिरी चरण में है. ध्वजाधारी आश्रम परिसर में शिवरात्रि महोत्सव में लगने वाला मेला को लेकर झूला और खिलौने की दुकान लग गए हैं. इसके अलावा पूरे आश्रम परिसर को सजाया संवारा गया है.

इसे भी पढ़ें- दुमकाः शिवरात्रि को लेकर बासुकीनाथ मंदिर में तैयारियां पूरी, कल होगा भव्य पूजा का आयोजन

1 मार्च को शिवरात्रि महोत्सव के उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी मौजूद रहेंगी. ध्वजाधारी धाम आसपास के जिलों में काफी प्रसिद्ध है और यहां हर साल शिवरात्रि और सावन के महीने में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है. यहां की खासियत है कि श्रद्धालु 777 सीढ़ी चढ़कर ध्वजाधारी पहाड़ पर विराजमान भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं. इसके अलावा मन्नत पूरी होने पर यहा ध्वजा और त्रिशूल लगाने की परंपरा है. इस बार भी दो दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान लाखों श्रद्धालुओं द्वारा भगवान शिव का जलाभिषेक करने का अनुमान है.

देखें पूरी खबर
ध्वजाधारी आश्रम परिसर

कोडरमा के ध्वजाधारी आश्रम में शिवरात्रि महोत्सव की तैयारी लगभग खत्म हो चुकी है. इसको लेकर समिति की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. ध्वजाधारी धाम के महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण पिछली बार शिवरात्रि मेला आयोजित नहीं हो पाया था. लेकिन इस बार भक्तों और श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए बड़े पैमाने पर शिवरात्रि महोत्सव आयोजित किया जाएगा और लोग भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे . दूसरी तरफ शिवरात्रि महोत्सव के आयोजनकर्ता मनोज कुमार झुन्नू ने बताया कि बच्चों के मनोरंजन के लिए कई तरह के झूले लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा इस बार मेला पूरी तरह से थर्मोकॉल और पॉलिथीन से मुक्त रखा जाएगा और मेला परिसर में इसके इस्तेमाल पर पाबंदी रहेगी. उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं.

ध्वजाधारी आश्रम का मंदिर
ध्वजाधारी आश्रम परिसर में शिवरात्रि महोत्सव की तैयारी
Last Updated : Feb 28, 2022, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details