झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शौर्य जागरण रथ पहुंचा कोडरमा, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

राम मंदिर निर्माण के लिए निकाला गया शौर्य जागरण रथ कोडरमा पहुंच गया है. कोडरमा में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रथ का जोरदार स्वागत किया. लोगों ने रथ पर बैठे श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण के दर्शन किए. Shaurya Jagran Rath Yatra reached Koderma

Shaurya Jagran Rath Yatra reached Koderma
Shaurya Jagran Rath Yatra reached Koderma

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 1, 2023, 6:00 PM IST

कोडरमा: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का शौर्य जागरण रथ कोडरमा पहुंच गया है. यह रथ पूरे दिन कोडरमा के विभिन्न इलाकों में भ्रमण करेगा और इसके माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों और उनके अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी. झुमरी तिलैया के सुभाष चौक, महाराणा प्रताप चौक के बाद यह रथ डोमचांच के शहीद स्थल पर रुकेगा, जहां विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.

यह भी पढ़ें:शौर्य जागरण रथ रविवार को पहुंचेगा कोडरमा, स्वागत की तैयारी में जुटे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ता

चतरा होते हुए कोडरमा पहुंचने पर रथ का चंदवारा में भव्य स्वागत किया गया. रथ पहुंचने पर चंदवारा में महिलाओं ने रथ में विराजमान भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण की प्रतिमा का दर्शन किए और विधि-विधान से पूजा-अर्चना भी की. भारी बारिश के बीच भी लोग रथ के स्वागत में जुटे रहे. चंदवारा पहुंचने के बाद यह रथ झुमरी तिलैया के सुभाष चौक, महाराणा प्रताप चौक से कोडरमा, डोमचांच होते हुए बरियार डीह तक जायेगा. इसके बाद रथ गिरिडीह सीमा में प्रवेश करेगा.

लोगों को किया जा रहा आमंत्रित:बजरंग दल के क्षेत्र संयोजक जनविजय सिंह ने बताया कि यह रथ यात्रा पूरे राज्य में चार अलग-अलग स्थानों से निकाली गयी है, जो आठ अक्टूबर को रांची में आयोजित धर्मसभा में भाग लेगी. इस रथ के माध्यम से श्री राम मंदिर के अभिषेक में शामिल होने के लिए लोगों को आमंत्रित भी किया जा रहा है.

बता दें कि अयोध्या में बनने वाले श्रीराम मंदिर के उद्घाटन और अभिषेक समारोह में शामिल होने के लिए लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है. इसके लिए विश्व हिंदू परिषद ने शौर्य जागरण रथ यात्रा की शुरुआत की है. इसके जरिए देश भर में घूम-घूमकर लोगों को निमंत्रण दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details