झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BJP नेत्री शालिनी गुप्ता को नहीं मिला टिकट, नाराज होकर लौटीं कोडरमा - दिल्ली से कोडरमा लौटी शालिनी गुप्ता

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहां सभी पार्टियां उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के बाद नामांकन का सिलसिला शुरु हो गया है. वहीं कोडरमा सीट से बीजेपी नेत्री को टिकट नहीं मिलने से वे नाराज हैं.

बीजेपी नेत्री शालिनी गुप्ता

By

Published : Nov 11, 2019, 10:42 PM IST

Updated : Nov 11, 2019, 11:39 PM IST

कोडरमा: जिले में बीजेपी नेत्री सह जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर कोडरमा लौट आई हैं. कोडरमा पहुंचने पर शालिनी गुप्ता के समर्थकों ने सुभाष चौक पर उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया. कोडरमा पहुंचने पर बीजेपी नेत्री ने सुभाष चंद्र बोस और भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और अपने समर्थकों का अभिवादन किया.

देखें पूरी खबर

कोडरमा की बीजेपी नेत्री सह जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता टिकट की दावेदारी को लेकर पिछले कई दिनों से दिल्ली दरबार में हाजरी लगा रही थीं. टिकट की दावेदारी में नंबर वन में चल रही शालिनी गुप्ता के समर्थकों को पूरा विश्वास था कि बीजेपी आलाकमान कोडरमा से उन्हें ही टिकट जरुर देगी, लेकिन अंतिम समय में बीजेपी ने अपने 52 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. कोडरमा से सिटिंग विधायक नीरा यादव को पुनः दूसरी बार विश्वास जताते हुए उन्हें कोडरमा से अपना उम्मीदवार बनाया हैं.

निर्दलीय चुनाव लड़ने की मांग
कोडरमा से नीरा यादव की नाम की घोषणा होने के बाद शालिनी गुप्ता के समर्थकों में मायूसी छा गई. लगातार सोशल मीडिया पर लोग मुखर होकर शालिनी गुप्ता के समर्थन में आने लगे. शालिनी गुप्ता के निर्दलीय चुनाव लड़ने की मांग उठने लगी. जिससे बाद शालिनी गुप्ता ने भी स्पष्ट कर दिया है कि वे अपने समर्थकों की भावना का कद्र करती हैं और जो भी समर्थकों की इच्छा होगी वे उसे पूरा करेगी.

ये भी पढ़ें-JMM के बागी विधायक जेपी पटेल को बीजेपी ने मांडू से दिया टिकट, दिल्ली से रांची लौटे कई प्रत्याशी

जिला परिषद अध्यक्ष हैं शालिनी गुप्ता
गौरतलब है कि शालिनी गुप्ता ने पिछले लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का दामन थामा था. तब से वे लगातार बीजेपी के समर्थन में लोगों को एकजुट करने में जुटी थी. उन्हें पूरी उम्मीद थी कि बीजेपी कोडरमा से उन्हें टिकट देगी, लेकिन शालिनी गुप्ता वर्तमान में कोडरमा की जिला परिषद अध्यक्ष हैं.

शालिनी ने जनता से मांगा समर्थन
कोडरमा पहुंचने के बाद शालिनी समर्थकों ने सुभाष चौक पर उनका जोरदार स्वागत किया. जिसके बाद बीजेपी नेत्री ने खुले जीप से झुमरी तिलैया शहर का भर्मण किया और कोडरमा की जनता का समर्थन मांगा. ऐसे में कयास लगाया जा रहा हैं कि शालिनी गुप्ता निर्दलीय चुनाव लड़ेगी.

Last Updated : Nov 11, 2019, 11:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details