कोडरमाः जिले में सर्दी का सितम लगातार जारी है. पिछले एक सप्ताह से लगातार तापमान में भारी गिरावट देखी जा रही है. आलम यह है कि हर तरफ लोग अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं. वहीं जो लोग मजबूरी में अपने कामों को निपटाने के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं वे स्वेटर, टोपी या फिर जैकेट से खुद को ढककर ही बाजार निकल रहे हैं.
वहीं, दूसरी तरफ ठंड और कोहरे की वजह से जहां शाम होते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है, वहीं कोहरे के कारण लोगों की सुबह भी दस बजे के बाद ही शुरू हो रही है. स्थानीय लोगों का मानना है कि कोडरमा में पहली बार इतनी ठंड पड़ रही है और इस ठंड की वजह से इंसान ही नहीं जानवर भी परेशान हैं.