झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा में कड़ाके की ठंड ने लगाई कर्फ्यू, घर से लोगों का निकलना हुआ मुश्किल - कोडरमा में तापमान गिरावट

कोडरमा में कड़ाके की ठंड से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. आलम यह है कि चारों को अलाव का सहारा लेते लोग नजर आ रहे हैं. माना जा रहा है कि इस बार पिछले 10 साल का रिकॉर्ड टूटा है.

Severe cold in Koderma
ठंड का सितम

By

Published : Dec 31, 2019, 6:47 PM IST

कोडरमाः जिले में सर्दी का सितम लगातार जारी है. पिछले एक सप्ताह से लगातार तापमान में भारी गिरावट देखी जा रही है. आलम यह है कि हर तरफ लोग अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं. वहीं जो लोग मजबूरी में अपने कामों को निपटाने के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं वे स्वेटर, टोपी या फिर जैकेट से खुद को ढककर ही बाजार निकल रहे हैं.

देखें पूरी खबर

वहीं, दूसरी तरफ ठंड और कोहरे की वजह से जहां शाम होते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है, वहीं कोहरे के कारण लोगों की सुबह भी दस बजे के बाद ही शुरू हो रही है. स्थानीय लोगों का मानना है कि कोडरमा में पहली बार इतनी ठंड पड़ रही है और इस ठंड की वजह से इंसान ही नहीं जानवर भी परेशान हैं.

ये भी पढ़ें-महागठबंधन की सरकार बनने के बाद NRC को लेकर डरे, सहमे लोग हुए भयमुक्त: आलमगीर आलम

गौरतलब है कि इस भयंकर ठंड में जो भी लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं, वह या तो अपने जरूरी कामों को निपटाने के लिए या फिर मजबूरी में ही घरों से बाहर निकल रहें हैं. कोडरमा के लोगों का मानना है कि पिछले 10 सालों में इस बार सबसे ज्यादा ठंड पड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details