कोडरमा में डेंगू के सात मरीज पाए गए हैं कोडरमा: झारखंड में डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बीच कोडरमा जिले से भी 7 लोग डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि उनकी स्थिति चिंताजनक नहीं है लेकिन स्वास्थ्य महकमा उन पर नजर बनाए हुए है. देश में डेंगू के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बेवजह जलजमाव से बचने के लिए और डेंगू के खतरे को लेकर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:Dengue in Sahibganj: डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 144, रोकथाम के लिए स्वास्थ्य महकमा की कवायद नाकाफी
डेंगू के इलाज के लिए कोडरमा सदर अस्पताल में एक अलग वार्ड बनाया गया है, जहां तमाम सुविधाएं बहाल की गई हैं. इसके अलावा संभावित इलाकों में लगातार फॉगिंग की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से चार वालंटियर भी तैनात किए गए हैं जो प्रतिदिन लोगों के घरों में जाकर डेंगू की रोकथाम और बचाव की जानकारी दे रहे हैं. इस दौरान बुखार से पीड़ित लोगों की जांच भी कराई जा रही है. डेंगू के केस को देखते हुए मलेरिया विभाग ने सरकारी और गैर सरकारी जांच लैब को प्रतिदिन अपनी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को देने का निर्देश दिया है.
दूसरी तरफ नगर परिषद ने बेवजह जलजमाव वाले इलाकों पर नजर रखते हुए जल निकासी को लेकर पर्याप्त इंतजाम किए हैं. डेंगू को लेकर स्वास्थ्य महकमा मिशन मोड में काम कर रहा है. इन सबके बीच झुमरी तिलैया बाईपास में जल निकासी नहीं होने के कारण जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है. जिस वजह से बड़ी संख्या में जानलेवा और खतरनाक मच्छर पनप रहे हैं.
डेंगू को लेकर जिला के मलेरिया पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि अभी तक डेंगू के 7 केस पाए गए हैं. एमटीएस को मैने कहा है कि जिले में जितने भी सरकारी और गैर सरकारी लैब में जो जांच हो रही है उन सभी की रिपोर्ट शाम के पांच बजे तक दें ताकि उस रिपोर्ट को स्वास्थ्य विभाग को भेजा सके.