कोडरमाःजिले में महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़कर अपने परिवार का गुजारा करने में समर्थ बन रहीं हैं. महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर समाज के लिए मिसाल पेश कर रही हैं. सरकार के सवयं सहायता योजना महिलाओं को स्वरोजगार दिलाकर सशक्त करने का प्रयास है.
महिलाएं हो रही आत्मनिर्भर
राज्य सरकार की पहल से महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़कर न सिर्फ खुद को आत्मनिर्भर बना रही हैं, बल्कि समाज के लिए एक मिसाल भी पेश कर रही हैं. कोडरमा के सतगावां प्रखंड के पचमोह गांव की संगीता कुमारी, आर्थिक अभाव के कारण कई परेशानियों से जूझ रही थीं. गांव की महिलाओं ने संगीता को महिला मंडल से जुड़ने की सलाह दी. झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के सहयोग से संगीता स्वयं सहायता समूह से जुड़ी. समूह से बचत की आदत सीख संगीता ने महिला मंडल से लोन लेकर दुकान खोला और अच्छे से अपने परिवार का भरण पोषण कर रही हैं.