झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमाः SDM ने जनता से की लॉकडाउन नियमों का पालन करने की अपील, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई - कोडरमा में लॉकडाउन गाइडलाइन

कोडरमा में शनिवार को लॉकडाउन को लेकर डीसी के निर्देश पर एसडीएम ने पुलिसकर्मियों के साथ फ्लैग मार्च किया. इस दौरान उन्होंने जिलावासियों से लॉकडाउन की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की. साथ ही मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा.

sdm appealed to public to follow lockdown rules in koderma
एसडीएम और पुलिसकर्मी

By

Published : May 16, 2021, 11:01 AM IST

कोडरमा:राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को 27 मई तक बढ़ा दिया है. शनिवार को उपायुक्त कोडरमा के निदेशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व में देर शाम कोडरमा बाजार से हनुमान मंदिर होते हुए जयनगर मोड तक फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान एसडीएम ने लोगों से गाइडलाइन का पालन करने की अपील की. साथ ही नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी ने 16 मई से लागू हो रहे लॉकडाउन के नए नियमों के बारे में सभी लोगों को जानकारी दी. इस दौरान एसडीएम ने कई गाडियों की जांच भी की.

इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर से बाहरी राज्यों में सांस भेजने का सिलसिला जारी, 11वें चरण भेजा गया 224 टन ऑक्सीजन


कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार पूरी तरह सजग और तैयार है. एसडीएम ने सभी से अनुरोध करते हुए कहा कि सरकार और जिला प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देश का अनुपालन करें. मौके पर जिलेवासियों को जारी दिशा-निर्देश और कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए जागरूक किया गया. वहीं बताया गया कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. एसडीएम मनीष कुमार ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस वैश्विक लड़ाई में सबकी सहभागिता जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details