झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जेएमएम की संघर्ष यात्रा का चौथा चरण, हेमंत ने कहा- देश में चल रही जुमलेबाजों की सरकार - कोडरमा

जेएमएम के चौथे चरण की संघर्ष यात्रा चल रही है. जिले के जयनगर में यात्रा का काफिला पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन का गर्मजोशी से स्वागत किया. हेमंत ने कोडरमा, जयनगर और डोमचांच में कई नुक्कड़ सभा और रोड शो किए. साथ ही लोगों से महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने की बात कही.

हेमंत सोरेन, कार्यकारी अध्यक्ष, जेएमएम

By

Published : Feb 12, 2019, 8:11 PM IST

कोडरमाः जेएमएम के चौथे चरण की संघर्ष यात्रा चल रही है. जिले के जयनगर में यात्रा का काफिला पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन का गर्मजोशी से स्वागत किया. हेमंत ने कोडरमा, जयनगर और डोमचांच में कई नुक्कड़ सभा और रोड शो किए. साथ ही लोगों से महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने की बात कही.

जेएमएम की संघर्ष यात्रा

डोमचांच के फुलवरिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने जमकर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने भाजपा को जुमलेबाजी की सरकार बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने सिर्फ और सिर्फ लोगों को ठगने का काम किया है. अपने संबोधन में हेमंत सोरेन ने भाजपा सरकार की नाकामियों को बताते लोगों से महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस मौके पर कई लोगों ने जेएमएम की सदस्यता ग्रहण की. साथ ही कई लोगों ने दूसरी पार्टियों को छोड़ जेएमएम का दामन थामा.

हेमंत सोरेन ने मीडिया से बात करते हुए महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर मचे घमासान पर कहा कि सीट बंटवारे को लेकर किसी तरह का कोई विवाद नहीं हैं. जल्द ही सीट शेयरिंग के मुद्दे को सुलझा लिया जाएगा. भाजपा को हराने के लिए महागठबंधन एकजुट नजर आएगा. हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री रघुवर दास और सरयू राय के बीच उत्पन्न विवाद को सरकार के नाम पर कलंक बताया है. गौरतलब है कि जेएमएम के चौथे चरण की संघर्ष यात्रा कोडरमा का दौरा कर गिरिडीह के लिए रवाना हो गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details