झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा में सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा रही सहिया दीदी, पीएम मोदी ने भी की थी प्रशंसा - government health schemes

कोडरमा में आशा वर्कर और सहिया दीदी के काम के कारण सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति लोगों में लगातार विश्वास बढ़ रहा है. सहिया दीदी के टीकाकरण अभियान के अलावे दूसरे सरकारी योजनाओं में सक्रिय भूमिका से स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे में सुधार आने से लोग सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

schemes to people in Koderma
कोडरमा सरकारी अस्पताल

By

Published : May 29, 2022, 2:19 PM IST

कोडरमा:जिले में लोगों से जुड़ी स्वास्थ्य योजनाएं तो पहले भी चलाई जाती थी लेकिन कम लोगों तक इसका लाभ पहुंच पाता था. ऐसे में हेल्थ वर्कर के रूप में आशा वर्कर और सहिया दीदी से न सिर्फ लोगों को सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ मिलने लगा है बल्कि सरकारी स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे में सुधार आया है. एक समय था जब सरकारी अस्पतालों से लोग परहेज करते थे लेकिन, इनकी बदौलत लोगों की सोच में भी बदलाव आ गया है.

कोरोना काल में बेहतरीन काम: 2 सालों के कोरोना काल में जब लोगों का जीवन कैद में था, बावजूद इसके लोग असुरक्षित महसूस कर रहे थे. ऐसे विपरीत परिस्थितियों में भी इन सहिया दीदी के सहारे न सिर्फ टीकाकरण के वर्ल्ड रिकॉर्ड को भारत ने हासिल किया बल्कि संक्रमण काल में टेस्टिंग ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट में सहिया दीदी ने अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों के जीवन को सुरक्षित किया. सहिया दीदी के काम से प्रभावित पीएम मोदी ने आशा वर्कर के कामों की सराहना की थी. सहिया दीदी के टीकाकरण अभियान के अलावे दूसरे सरकारी योजनाओं का भी लोगों को समुचित लाभ दिलाने में यह अहम भूमिका निभा रही है.

देखें पूरी खबर
अस्पताल में सहिया हेल्प डेस्क: कोडरमा सदर अस्पताल के अलावे सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र और रेफरल अस्पताल में सहिया हेल्पडेस्क बनाया गया है, जहां लोगों को सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जानकारी के साथ समुचित इलाज की व्यवस्था की जाती है. इसके अलावा जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर भी सहिया दीदी की प्रतिनियुक्ति की गई है और सभी अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रही हैं. आयुष्मान भारत योजना, जननी सुरक्षा योजना, पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान, मिशन इन्द्रधनुष समेत तमाम स्वास्थ्य योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में सहिया की भूमिका अहम है। यही कारण है कि सरकारी अस्पतालों में संस्थागत प्रसव के मामले लगातार बढ़े हैं वही शिशु मृत्यु दर में भी कमी आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details