झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमाः कोरोना वायरस से निपटने के लिए सदर अस्पताल अलर्ट

कोडरमा सदर अस्पताल कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. पीड़ित मरीजों के लिए डॉक्टरों की विशेष टीम और अलग वार्ड का इंतजाम किया गया है. सरकार की ओर से राज्यभर में 136 वैसे लोगों की लिस्ट स्वास्थ्य विभाग को भेजी गई है जो चीन से भारत वापस लौटे हैं.

corona virus, कोरोना वायरस
सदर अस्पताल

By

Published : Feb 9, 2020, 6:17 PM IST

कोडरमा:कोरोना वायरस से निपटने के लिए सदर अस्पताल में व्यापक इंतजाम किए गए हैं. कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के लिए डॉक्टरों की विशेष टीम और अलग वार्ड का इंतजाम किया गया है. सरकार की ओर से राज्यभर में 136 वैसे लोगों की लिस्ट स्वास्थ्य विभाग को भेजी गई है जो चीन से भारत वापस लौटे हैं.

देखें पूरी खबर

कोडरमा का युवक भी चीन से लौटा
इस सूची में सबसे ज्यादा नाम रांची और पूर्वी सिंहभूम के अलावे बोकारो जिला के लोगों के हैं. जबकि कोडरमा की एक युवक सागर कुमार चौरसिया का भी नाम इसमें दर्ज है, जो जनवरी में चीन से वापस लौटा था. फिलहाल युवक चेन्नई में है और स्वस्थ है. ऐसे सभी लोगों की मॉनिटरिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की एक अलग टीम तैनात की गई है, इसके अलावा सदर अस्पताल में भी कोरोना वायरस के इलाज के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-श्याम महोत्सव का आयोजन, निकाली गई भव्य निशान यात्रा

कोरोना मरीजों का होगा बेहतर इलाज
कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों के इलाज के लिए अलग से वार्ड बनाए गए हैं. जबकि डॉक्टरों के साथ नर्सिंग स्टाफ की अलग टीम सदर अस्पताल में तैनात की गई है. इस बारे में सिविल सर्जन डॉक्टर पार्वती नाग ने बताया कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए सदर अस्पताल पूरी तरह से तैयार है. जो भी कोरोना वायरस के मरीज इलाज के लिए सदर अस्पताल आएंगे उन्हें बेहतर ट्रीटमेंट की व्यवस्था दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details