कोडरमा:कोरोना वायरस से निपटने के लिए सदर अस्पताल में व्यापक इंतजाम किए गए हैं. कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के लिए डॉक्टरों की विशेष टीम और अलग वार्ड का इंतजाम किया गया है. सरकार की ओर से राज्यभर में 136 वैसे लोगों की लिस्ट स्वास्थ्य विभाग को भेजी गई है जो चीन से भारत वापस लौटे हैं.
कोडरमा का युवक भी चीन से लौटा
इस सूची में सबसे ज्यादा नाम रांची और पूर्वी सिंहभूम के अलावे बोकारो जिला के लोगों के हैं. जबकि कोडरमा की एक युवक सागर कुमार चौरसिया का भी नाम इसमें दर्ज है, जो जनवरी में चीन से वापस लौटा था. फिलहाल युवक चेन्नई में है और स्वस्थ है. ऐसे सभी लोगों की मॉनिटरिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की एक अलग टीम तैनात की गई है, इसके अलावा सदर अस्पताल में भी कोरोना वायरस के इलाज के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं.