झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा: RPF ने महिला यात्री से चुराए गए जेवरात और नकदी को किया बरामद, सीसीटीवी फुटेज से हुई आरोपी की शिनाख्त

महिला की शिकायत के बाद आरपीएफ कोडरमा ने छानबीन करते हुए कोडरमा स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. आरपीएफ ने सीसीटीवी फुटेज में पाया कि जयनगर प्रखंड में गोहाल के रहने वाला उमेश दास जो कि ट्रेन में दो बैग लेकर सफर कर रहा था, लेकिन कोडरमा स्टेशन पर उतरते समय उसके हाथों में 3 बैग थे. चूंकि आरपीएफ कोडरमा ने हावड़ा स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किया था जहां से आरोपी कोडरमा स्टेशन के लिए सवार हुआ था.

RPF recovered stolen jewelery and cash from a female passenger in koderma
RPF ने महिला यात्री से चुराए गए जेवरात और नकदी को किया बरामद

By

Published : Apr 11, 2021, 12:47 AM IST

Updated : Apr 11, 2021, 6:34 AM IST

कोडरमा: आरपीएफ कोडरमा ने पानीपत की रहने वाली एक महिला यात्री से चुराए गए तकरीबन 2 लाख रुपये के सोने के गहने समेत 4,100 रुपये बरामद कर लिए हैं. दरअसल, पानीपत की रहने वाली महिला यात्री दीपिका गुप्ता शुक्रवार को बंगाल के आसनसोल से पानीपत जाने के लिए कालका एक्सप्रेस में सवार हुईं थीं. हालांकि जब वह पानीपत पहुंची तब उन्होंने अपना बैग गायब पाया. इसके दीपिका गुप्ता ने चोरी की ऑनलाइन शिकायत आरपीएफ के हेल्पलाइन नंबर 139 पर दर्ज कराई.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें:कलेक्टर अगस्टस क्लीवलैंड के सीने में तीर मारकर अंग्रेजों की उड़ा दी थी नींद, जानिये तिलका मांझी के संघर्ष की पूरी कहानी


महिला की शिकायत के बाद आरपीएफ कोडरमा ने छानबीन करते हुए कोडरमा स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. आरपीएफ ने सीसीटीवी फुटेज में पाया कि जयनगर प्रखंड में गोहाल के रहने वाला उमेश दास जो कि ट्रेन में दो बैग लेकर सफर कर रहा था, लेकिन कोडरमा स्टेशन पर उतरते समय उसके हाथों में 3 बैग थे. चूंकि आरपीएफ कोडरमा ने हावड़ा स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किया था जहां से आरोपी कोडरमा स्टेशन के लिए सवार हुआ था.

बहरहाल जयनगर के गोहाल में आरोपी के घर छापेमारी करते हुए कोडरमा आरपीएफ ने महिला का बैग बरामद कर लिया. आरपीएफ कोडरमा ने बैग में रखे तकरीबन दो लाख रुपये के सोने के जेवरात समेत नकदी 4,100 रुपये भी बरामद कर लिए. इस बाबत आरोपी उमेश कुमार दास को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Last Updated : Apr 11, 2021, 6:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details