कोडरमा: गोमिया रेलवे साइट से पिछले दिनों रेलवे ओवरहेड तार की चोरी के मामले में जिल के नीलम मेटल में आरपीएफ की टीम ने विशेष रूप से छापेमारी करते हुए लाखों रुपए के ओवरहेड तार बरामद किए हैं. छापेमारी की सूचना पर नीलम मेटल का संचालक फरार हो गया है, फिलहाल घटनास्थल से आरपीएफ ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.
गोमिया रेलवे साइट से चोरी हुए तार कोडरमा से बरामद, आरपीएफ की कार्रवाई, दो चोर गिरफ्तार - आरपीएफ ने की छापेमारी
बोकारो के गोमिया में रेलवे साइट पर रखे ओवरहेड तार की चोरी हुई थी. आरपीएफ की टीम ने कोडरमा में छापेमारी करते हुए लाखों रुपए के ओवरहेड तार बरामद किया है. मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.
![गोमिया रेलवे साइट से चोरी हुए तार कोडरमा से बरामद, आरपीएफ की कार्रवाई, दो चोर गिरफ्तार RPF recovered overhead wire worth lakhs in koderma](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10185241-thumbnail-3x2-nb.jpg)
ये भी पढ़ें-RIMS में मेडिकल छात्रों ने की पर्यवेक्षक की पिटाई, आरोपी परीक्षा में नकल करते पकड़े जाने पर भड़के
बड़े पैमाने पर ओवरहेड तार की चोरी
15 दिसंबर, 31 दिसंबर और 7 जनवरी को गोमिया में रेलवे साइट पर रखे ओवरहेड तार की चोरी हुई थी. आरपीएफ को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हजारीबाग टाउन, हजारीबाग रोड, गोमिया बरकाकाना और कोडरमा आरपीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर ओवरहेड तार बरामद किया है. वहीं छापेमारी देर रात तक जारी रही. मामले की जानकारी देते हुए कोडरमा आरपीएफ प्रभारी जवाहरलाल ने बताया कि छापेमारी के दौरान बड़े पैमाने पर चोरी हुए तार बरामद किए गए हैं. इस संबंध में फिलहाल लोगों की संलिप्तता को लेकर जांच की जा रही है.