झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा: हटिया-पटना एक्सप्रेस से अवैध शराब बरामद , झारखंड से बिहार ले जाई जा रही थी - कोडरमा अवैध शराब बरामद

RPF कोडरमा ने हटिया-पटना एक्सप्रेस से एक बैग में रखी 10 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की हैं. बरामद शराब को झारखंड से बिहार ले जाया जा रहा था.

vcnb
dghgtn

By

Published : May 12, 2021, 11:40 AM IST

कोडरमा:RPF कोडरमा ने हटिया पटना एक्सप्रेस से एक बैग में रखी अवैध शराब को बरामद किया है. बरामद शराब को झारखंड से बिहार ले जाया जा रहा था.जानकारी के अनुसार जैसे ही हटिया-पटना एक्सप्रेस कोडरमा स्टेशन पहुंची, RPF कोडरमा ने ट्रेन में रूटीन चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान सीट के नीचे संदिग्ध अवस्था में एक बैग पाया गया.

ये भी पढ़ें- कोरोना का किसानों पर दोहरा वार, ग्राहक न मिलने से खेत में खराब हो रही सब्जी, बीज वितरण में भी देरी

10 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद

उपरोक्त बैग के बारे में जब आस-पास बैठे यात्रियों से पूछा गया. तो किसी ने बैग पर अपना दावा पेश नहीं किया. बैग जब खोलकर देखा गया तो उसमें विभिन्न ब्रांड की 10 बोतल अंग्रेजी शराब थी. बरामद सभी शराब की बोतल की सूची बनाकर RPF कोडरमा पोस्ट पर सुरक्षित रखी गई. उपरोक्त बरामद सभी शराब की बोतल को एक्साइज विभाग कोडरमा को सुपुर्द किया जाएगा. बिहार में शराबबंदी के बावजूद झारखंड से बिहार शराब की तस्करी की जाती है और ये शराब तस्कर ट्रेन के माध्यम से बिहार शराब भेजते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details