कोडरमा: ऑपरेशन जन जागरण के तहत आरपीएफ कोडरमा ने कोडरमा गया रेलखंड के टनकुप्पा स्टेशन के आस-पास मोकमचक, जीएन बीघा, त्रिलोकचक गांवों में जागरूकता अभियान चलाया इसके तहत गांव के लोगों को समझाया गया कि वे बेवजय रेलवे लाइन पर न जाएं, ना ही रेलवे लाइन आर-पार करें. आरपीएफ अधिकारियों ने ग्रामीणों को यह भी बताया गया कि स्टेशन पर खड़ी कोयला लदी ट्रेन से कोयला की चोरी न करें और रेलवे की किसी भी संपति का नुकसान न करें.
आरपीएफ कोडरमा ने चलाया जन जागरूकता अभियान, रेलवे की संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने की अपील - Jharkhand news
कोरडमा में आरपीएफ ने ऑपरेशन जन जागरण चलाया. इसके तहर आरपीएफ ने ग्रामीणों को रेल सुरक्षा के बारे में और रेलवे की संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने के लिए जागरूक किया.
आरपीएफ कोडरमा को इन ग्रामीणों ने आश्वस्त किया कि वे इन बातों का पालन जरूर करेंगे, साथ ही किसी भी प्रकार से रेलवे की संपत्ति का नुकसान नहीं करेंगे. आरपीएफ ने जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीणों को ट्रेनों में चेन पुलिंग नहीं करने की सलाह दी, साथ ही लोगों को बताया गया कि चेन पुलिंग से रेलवे को कितना नुकसान उठाना पड़ता हैं. ट्रेन में सफर के दौरान किसी भी परेशानी होने पर टोल फ्री नंबर 139 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराने को लेकर भी लोगों को जागरूक किया गया. आरपीएफ ने रेलवे के अपराध और अपराध की सजा की भी जानकारी लोगों से साझा की और इसके बारे में भी लोगों को जागरूक किया.