झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ट्रेन में चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, चोरी का सामान के साथ शिकंजे में चार सदस्य

कोडरमा आरपीएफ को सफलता मिली है. ट्रेन में चोरी करने वाले गिरोह का आरपीएफ ने खुलासा किया है. इस कार्रवाई में चोरी के सामान के साथ चार चोर को गिरफ्तार किया है.

rpf-exposed-train-robbery-gang-in-koderma
कोडरमा

By

Published : Apr 17, 2022, 6:48 PM IST

Updated : Apr 17, 2022, 7:29 PM IST

कोडरमा: आरपीएफ ने चोर गिरोह का खुलासा किया है. कोडरमा आरपीएफ की टीम ने ट्रेन में चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. आरपीएफ कोडरमा ने 12496 प्रताप एक्सप्रेस से चोरी की गई आभूषण के बैग को बरामद किया है. इस कार्रवाई में गिरोह के 4 सदस्यों को भी रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें- ट्रेन में चोरी करते रंगे हाथ पकड़ाया बैग चोर, धनबाद स्टेशन पर जमकर हुई धुनाई

जानकारी के अनुसार कोडरमा आरपीएफ को डीएससीआर धनबाद के द्वारा सूचना मिली कि 12496 प्रताप एक्सप्रेस के बोगी संख्या एस 2 और एस 3 से दो यात्री नीरज कुमार व अरुण कुमार रौनियार का ट्रॉली बैग चोरी हो गया है. साथ ही यह भी जानकारी प्राप्त हुई कि दोनों की ट्रॉली बैग में सोने के जेवरात, लैपटॉप व कीमती सामान हैं. सूचना प्राप्ति के बाद आरपीएफ कोडरमा हजारीबाग रोड स्टेशन की आरपीएफ टीम ने स्टेशन में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से संदिग्ध की पहचान की.

देखें पूरी खबर

आरपीएफ को ये भी जानकारी मिली कि ट्रॉली बैग चोरी करने वाले गिरोह के लोग झुमरीतिलैया के झंडा चौक स्तिथ छाबड़ा लॉज में ठहरे हुए हैं. फिर आरपीएफ कोडरमा ने स्थानीय पुलिस की मदद से छाबड़ा लॉज में छापेमारी की. जहां से दोनों ट्रॉली बैग के साथ चोर गिरोह के चार सदस्यों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया. जांच में यह बात सामने आई हैं कि ये चोर गिरोह वैध टिकट के साथ वर्धवान से कोडरमा तक यात्रा कर रहे थे. गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी की गई सोने की चेन, मंगलसूत्र, अंगूठी, कान की बाली, लैपटॉप व अन्य सामान बरामद हुए हैं.

गिरफ्तार चोरों की पहचान प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार, मंटू कुमार, मो निशार के रूप में की गई है. ये लोग बिहार के रोहतास, पटना और भोजपुर के रहने वाले हैं. चोर गिरोह का खुलासा होने पर पुलिसिया पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये लोग सासाराम, रांची, बोकारो, भोपाल व अन्य शहरों में प्लान कर चोरी किया करते हैं. बरामद किए गए सामानों की कीमत 5 लाख रुपया आंकी गयी है. फिलहाल बरामद सामानों को अग्रेतर कार्रवाई के लिए जीआरपीएफ थाना कोडरमा को सुपुर्द कर दिया गया है.

Last Updated : Apr 17, 2022, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details