झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा में मिशन रेल सुरक्षा के तहत एक महिला गिरफ्तार, रेलवे की संपत्ति चोरी करने का आरोप - Jharkhand latest news in Hindi

कोडरमा में मिशन रेल सुरक्षा के तहत आरपीएफ (Railway Protection Force RPF) ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला पर रेलवे की संपत्ति चोरी करने का आरोप है. गिरफ्तार महिला के पास से रेलवे की पटरियों में लगने वाले पेंड्रोल क्लिप बरामद किए गए हैं.

RPF arrested woman
RPF arrested woman

By

Published : May 12, 2022, 12:39 PM IST

कोडरमा:मिशन रेल सुरक्षा के तहत कोडरमा आरपीएफ ने एक महिला को रेलवे की संपत्ति चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला का नाम मीना देवी है. बताया जा रहा है वह झुमरी तिलैया के बजरंग नगर की रहने वाली है. आरपीएफ पुलिस ने गिरफ्तार महिला के पास से 50 पीस पेंड्रोल क्लिप (Pandrol clip) बरामद किया है. मालूम हो कि पेंड्रोल क्लिप का इस्तेमाल रेलवे की पटरियों में किया जाता हैं.

इसे भी पढ़ें:सिमडेगा जेवरात चोरी मामला: डीआईजी बजट शम्स तबरेज से सीआईडी ने की पूछताछ, 25 लाख की चांदी हुई थी गायब

ऐसे हुआ पुलिस को शक:आरपीएफ पुलिस ने गस्ती के दौरान कोडरमा-गिरिडीह रेल लाईन पर एक महिला को प्लास्टिक की बोरी में कुछ वजनदार समान ले जाते हुए देखा. जिसके बाद आरपीएफ जवानों ने महिला को रुकने का इशारा किया तो महिला भागने लगी. इस पर जवानों को शक हुआ और उसने पीछा कर महिला को पकड़ लिया और जब उसकी प्लास्टिक की बोरी को चेक किया गया तो उसमें रेलवे लाईन में लगने वाले 50 पीस पेंड्रोल क्लिप बरामद हुए.

पेंड्रोल क्लिप ना हो तो हो सकती है दुर्घटना: आरपीएफ पुलिस महिला को गिरफ्तार कर बरामद समान को आरपीएफ पोस्ट लेते आई. जवानों ने बरामद समान की जब्ती सूची बनाकर महिला के खिलाफ रेलवे की संपत्ति चोरी का मामला दर्ज किया है. महिला के खिलाफ अपराध संख्या 04/22 U/S 3 RP (UP)ACT के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि पेंड्रोल क्लिप रेलवे की पटरियों के बीच लगा रहता है. ऐसे में अगर इन पेंड्रोल क्लिप को खोल लिया जाएगा तो ट्रेन दुर्घटना की शिकार हो सकती है और जान माल की बड़ी क्षति हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details