झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमाः तार चोरी मामले में फरार अभियुक्त गिरफ्तार, गोमिया रेलवे साइडिंग से उड़ाया था माल - चोरी के मामले में छापेमारी

कोडरमा के तिलैया में मंगलवार को नीलम मेटल से भारी मात्रा में रेलवे ओवरहेड तार की बरामदगी के मामले में संचालक सौरभ कसेरा को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है. वहीं पूरे मामले की जांच में जुटी है.

rpf arrested absconding accused in koderma
फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 9, 2021, 9:37 PM IST

कोडरमा:जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के अड्डी बंगला के पास मंगलवार को नीलम मेटल से भारी मात्रा में रेलवे ओवरहेड तार की बरामदगी के मामले में नीलम मेटल के संचालक सौरभ कसेरा को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में कर रही है.

यह भी पढ़ें:राज्य सभा से चार सांसदों की विदाई, वक्तव्य के दौरान भावुक हुए पीएम मोदी

जानकारी के अनुसार नीलम मेटल में बोकारो के गोमिया रेलवे साइडिंग से हुए ओवरहेड तार की चोरी के मामले में छापेमारी कर भारी मात्रा में तार बरामद किया गया था. इस मामले में छापेमारी के लिए कोडरमा के अलावा हजारीबाग और बरकाकाना से आरपीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से जिला पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की गई थी. छापेमारी के दौरान नीलम मेटल से हर्ष कुमार को गिरफ्तार किया गया था. वहीं आरपीएफ प्रभारी जवाहरलाल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर फरार चल रहा सौरभ कसेरा को भी गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details