कोडरमा: लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के लिए जहां कोडरमा जिले में प्रशासनिक तौर पर अभियान चलाया जा रहा हैं, वहीं ग्रामीण इलाकों में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन को लेकर कोरोना वॉलंटियर्स काम कर रहें हैं. चंदवारा प्रखंड के पिपराडीह पंचायत में कोरोना वॉलंटियर्स की एक टीम तैयार की गई है. जिसमे अलग-अलग गांवों के 16 युवाओं को शामिल किया गया हैं.
युवाओं की ये टीम हर दिन पिपराडीह पंचायत के अलग-अलग गांवों में जाकर लोगों को लॉकडाउन के दौरान घरों में रहने की हिदायत देते हैं, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पाठ पढ़ाते हैं. पिपराडीह पंचायत के ये कोरोना वॉलंटियर्स मोटरसाइकिल से विभिन्न गांवों का भ्रमण करते रहते हैं और अपने-अपने इलाकों से जुड़ी हर सूचना को जिला अधिकारियों के साथ व्हाट्सएप ग्रुप के जरिये साझा भी करते हैं.
ये भी पढ़ें-रांची में कोरोना पॉजिटिव मरीज के मोहल्लों में नाकेबंदी, राजस्थान कलेवालय होटल सील
व्हाट्सएप के जरिये साझा किए गए जानकारी के अनुसार गरीब और असहाय लोगों तक हर मदद पहुंचायी जाती हैं. कोरोना वॉलंटियर्स की मानें तो वे दिन-रात लोगों को जागरूक करने में लगे हैं और लॉकडाउन के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन ही कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय हैं इसकी सीख लोगों को देते हैं. ये वॉलंटियर्स क्षेत्र में सेनिटाइज का भी काम करते हैं.