कोडरमा: जिले में शहर से लेकर ग्रामीण क्षोत्रों तक बने पथ निर्माण विभाग की मुख्य सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा. इसे लेकर पथ निर्माण विभाग ने सड़क किनारे अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया है और हटाने का निर्देश दिया है. ऐसा नहीं किए जाने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है.
Koderma News: कोडरमा की सड़कें होंगी चौड़ी, विभाग ने भेजा प्रस्ताव, अतिक्रमणकारियों को जारी किया गया नोटिस
कोडरमा में मुख्य सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है. इसे लेकर पथ निर्माण विभाग ने सड़क किनारे अतिक्रमण करने वाले लोगों को नोटिस जारी किया है. जिसमें जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई है.
Published : Aug 23, 2023, 1:57 PM IST
जानकारी के लिए आपको बता दें कि कोडरमा के झुमरी तिलैया शहर में सुभाष चौक से लेकर महाराणा प्रताप चौक तक तीन किलोमीटर तक फोरलेन सड़क बनाई जाएगी. इसके अलावा कोडरमा से गिरिडीह में जमुआ तक बने सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा. इसके लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया है. मंजूरी मिलते ही इन सड़कों पर काम हो सके उसके लिए 15 दिनों के अंदर सभी अतिक्रमणधारियों को अतिक्रमण हटाने का सख्त निर्देश अखबारों में विज्ञापन के माध्यम से दिया गया है.
इस निर्माण को लेकर पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रामप्रवेश चौधरी ने बताया कि आम तौर पर पथ निर्माण विभाग के द्वारा बनाए गए सड़क के किनारे की सरकारी जमीन पर लोग आतिक्रमण करते आ रहे हैं. ऐसे में सड़क चौड़ीकरण की मंजूरी मिलने के बाद, निर्माण में किसी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए पहले से ही अतिक्रमण हटाने का निर्देश जारी किया गया है. साथ ही इन्होंने ये भी बताया कि आने वाले दिनों में फिर से लोगों द्वारा आतिक्रमण ना किया जाए इसके लिए सभी को सख्त हिदायत दी गई है. अतिक्रमणकारियों को कहा गया है कि आपलोग अपने झोपड़ी-झुग्गी को यहां से हटाएं अन्यथा सरकारी कार्रवाई के जरिए जमीन को खाली करवाया जाएगा.