झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Accident in Koderma: ट्रक को सामने देख गड़बड़ा गया कार ड्राइवर, बीच सड़क पर पलटी गाड़ी, जानिए कैसे बची जान - कोडरमा न्यूज

कोडरमा में ट्रक चालक की वजह से कार सवार लोग हादसे के शिकार हो गए. यह हादसा रांची- पटना रोड पर हुआ. वहां मौजूद लोगों की तत्परता ने कार सवारों की जान बचा ली. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.

road accident in koderma
हादसे के बाद पलटी कार

By

Published : Jan 11, 2023, 9:24 PM IST

कोडरमा: रफ्तार रोमांच पैदा करता है. लेकिन यही रोमांच कभी-कभी जानलेवा साबित होता है. ऐसा ही कुछ हुआ नेशनल हाईवे 31 पर. हालांकि गनीमत रही कि इसमें किसी की जान नहीं गई. लेकिन सबक यह दे गया कि सड़क पर चलने में सावधानी बेहद जरूरी है.

ये भी पढ़ेंः Road Accident in Koderma: पेड़ से टकराई कार, युवक की मौत

सड़क हादसे में दंपती घायलःदरअसलल रांची- पटना रोड एनएच 31 पर एक तेज रफ्तार कार पलट गई. जिसमें कार सवार एक दंपती सवार थे. स्थानीय लोगों की मदद से वो बाल-बाल बच गए. घायल दंपती सैनिक स्कूल तिलैया के शिक्षक हैं. इस हादसे मे उन्हें चोट आई है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए तिलैया के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है.

ऐसे हुई दुर्घटनाः घटना के संबंध में बताया जाता है कि सैनिक स्कूल, तिलैया के शिक्षक शिवमंगल ठाकुर अपनी पत्नी के साथ तिलैया डैम से झुमरी तिलैया किसी चिकित्सक के पास कार से आ रहे थे. इसी दौरान तिलैया थाना क्षेत्र के गुमो महतो अहरा के पास कोडरमा की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने उनकी कार को चकमा दे दिया. ट्रक के चकमा देने से कार चला रहे सैनिक स्कूल के शिक्षक शिवमंगल ठाकुर ने बैलेंस खो दिया और उनकी कार सड़क के किनारे एकदम से पलट गई. घटना को देख स्थानीय लोगों ने कार में मैजूद दंपती को कार से बाहर निकाला.

पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ाः इधर घटना की सूचना मिलते ही पीसीआर वैन भी मौके पर पहुंची और चकमा देकर भाग रहे ट्रक को पकड़ लिया. इधर दुर्घटना में घायल हुए सैनिक स्कूल के शिक्षक दंपती को बेहतर इलाज के लिए तिलैया स्थित निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. इस दुर्घटना में कार काफी क्षतिग्रस्त हुआ है. तिलैया पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details