झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Road accident in Koderma: बाइक स्टंट बनी काल! दो युवक की मौत - झारखंड न्यूज

कोडरमा में सड़क दुर्घटना हुई है. जहां मोटरसाइकिल की स्टंटबाजी चार लड़कों के लिए काल साबित हुआ. बाइक की टक्कर से हादसा होने से दो की मौत हो गयी वहीं दो युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. ये घटना चंदवारा प्रखंड क्षेत्र की है.

Road accident in Koderma two youths died during stunt on bike
डिजाइन इमेज

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 25, 2023, 10:46 AM IST

Updated : Aug 25, 2023, 10:59 AM IST

देखें पूरी खबर

कोडरमा: युवाओं के बीच बाइक का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. लेकिन बढ़ते क्रेज के साथ युवाओं के बीच हो रहे आपसी स्टंटबाजी कई बार जानलेवा साबित हो जाती है. कुछ ऐसा ही एक मामला कोडरमा में सामने आया है.

इसे भी पढ़ें- Stunts on Road: इन्हें पहचान लीजिए, सड़क पर यही हैं आपके जान के दुश्मन

जिले में चंदवारा प्रखंड क्षेत्र ढाब रोड में करौंजिया पुल के पास तीन मोटरसाइकिल की आपस में टक्कर हो गई. इस हादसे में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो युवक जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे है. जानकारी के मुताबिक बाइक पर सवार चार दोस्त अपने एक दोस्त की बर्थडे मनाने की तैयारी में थे. सभी दोस्तों ने चलती मोटरसाइकिल पर केक काटकर जश्न मनाने का निर्णय भी लिया था.

लेकिन इससे पहले ही केक लाने के लिए जाने के क्रम में सड़क पर स्टंट दिखाने के चक्कर में तीनों मोटरसाइकिल की आपस में टक्कर हो गई. ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि इस हादसे में दो युवक की मौके पर ही मौत हो गयी और लड़के गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से आननफानन में सभी को सदर अस्पताल लाया गया.

कोडरमा सदर अस्पताल के डॉक्टर गोविंद प्रसाद ने बताया कि दो युवक की अस्पताल आने से पहले ही मौत हो चुकी थी, जबकि दो को गंभीर अवस्था में अस्पताल में लाया गया. जिसमें से एक लड़के को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया है जबकि दूसरे युवक का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. इस घटना में करौंजिया के रहने वाले निकेश कुमार और सूरज कुमार की मौत हो गई है, जबकि उसी गांव के मिथुन और चंदन घायल हो गए हैं.

Last Updated : Aug 25, 2023, 10:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details