झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिहार-झारखंड के बडे़ राजद नेताओं का कोडरमा में हुआ जुटान, कहा- चुनाव में बीजेपी का होगा सफाया - कोडरमा में राजद

RJD workers meeting. कोडरमा में राजद ने कार्यकर्ता मिलन समारोह और वन भोज कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें बिहार-झारखंड के कई बड़े नेता शामिल हुए. इस कार्यक्रम के जरिए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार किया गया.

RJD workers meeting in Koderma
RJD workers meeting in Koderma

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 8, 2024, 6:42 AM IST

Updated : Jan 8, 2024, 9:30 AM IST

कोडरमा में राजद का कार्यकर्ता मिलन समारोह

कोडरमा: राजद का कार्यकर्ता मिलन समारोह और वन भोज कार्यक्रम कोडरमा में आयोजित किया गया. कोडरमा के इंदरवा मैदान में आयोजित इस वनभोज कार्यक्रम में बिहार और झारखंड के कई बड़े नेताओं का जुटान हुआ. हजारों राजद कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर कई लोगों ने राजद का दामन थामा, जिन्हें पार्टी की ओर से सम्मानित किया गया. इस मौके पर आगामी चुनाव में देश भर से बीजेपी के सफाये की बात कही गई.

कार्यकर्ताओं में भरा गया जोशः बता दें कि इस वन भोज कार्यक्रम में राजद नेताओं ने पार्टी के सिद्धांतों पर कार्यक्रताओं को चलने की नसीहत दी और पूरी एकजुटता के साथ चुनाव में पार्टी को जिताने का संकल्प लिया गया. आपको बता दें कि कोडरमा राजद का गढ़ माना जाता था, लेकिन पिछले दो टर्म से यहां राजद को शिकस्त मिली है. अब राजद कार्यकर्ता नए जोश खरोश के साथ अपनी परंपरागत सीट को फिर से हासिल करने की जुगत में जुट गए हैं. फिहाल भविष्य की गर्त में है कि कोडरमा में उसकी जीत होगी या फिर एक बार फिर शिकस्त का मुंह देखना पड़ेगा.

प्रदेश उपाध्यक्ष पार्टी से निष्कासितः उधर कोडरमा राजद में कहीं न कहीं अंतर्कलह भी सामने नजर आ रहा है. पार्टी ने चुनाव से ठीक पहले कोडरमा के राजद नेता और पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवनाथ यादव को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. पार्टी ने शिवनाथ यादव को कार्यकर्ता तोड़ने के आरोप में 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.

Last Updated : Jan 8, 2024, 9:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details