कोडरमाः झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में राजद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. नामांकन के बाद जहां पहले राजद प्रत्याशी सुभाष यादव के नामांकन को रद्द कर दिया गया तो वहीं वैकल्पिक प्रत्याशी बबलू चौधरी के नामांकन को भी होल्ड पर रख दिया गया है. निर्दलीय उम्मीदवार शिव शंकर मेहता का नामांकन पत्र भी रद्द कर दिया गया है. बता दें कि कोडरमा सीट से कुल 21 उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया था.
राजद कार्यकर्ताओं में आक्रोश
पहले राजद प्रत्याशी सुभाष यादव के नामांकन रद्द होने फिर उसके बाद राजद के वैकल्पिक उम्मीदवार बबलू चौधरी उर्फ अमिताभ चौधरी के नामांकन को होल्ड पर रखे जाने से राजद कार्यकर्ताओं और नेताओं में आक्रोश है. राजद नेताओं और राजद कार्यकर्ताओं ने निर्वाची पदाधिकारी से लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के प्रति आपत्ति जताई. वहीं, मामले को बढ़ता देख राजद की प्रदेश प्रवक्ता अनिता यादव भी कोडरमा पहुंची और जिला निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन को होल्ड पर रखे जाने के लिए नाराजगी जताई.
प्रदेश प्रवक्ता ने जताई नाराजगी
अनिता यादव ने कहा कि अमिताभ चौधरी को लेकर जो भी आपत्ति जताई गई हैं, उसे दूर कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी ने सोच समझकर अंतिम समय में अमिताभ को अपना प्रत्याशी बनाया है. नामांकन होल्ड में रखे जाने को लेकर अमिताभ चौधरी भी निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचे. उन्होंने कहा कि किन बातों को लेकर उनका नॉमिनेशन को होल्ड किया गया है, इसकी जानकारी उन्हें अभी तक नहीं दी गयी है.
ये भी पढ़ें-पलामू में विपक्ष के खिलाफ जमकर बोले प्रधानमंत्री, कहा- नक्सलवाद है अस्थिर सरकार की देन