झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का फूंका पुतला, बिहार सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी - बिहार में महागठबंधन नेताओं पर लाठीचार्ज

बिहार में विधानसभा घेराव के दौरान महागठबंधन के विधायक और राजद नेताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में राजद ने नीतीश कुमार का पुतला फूंका. राजद जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री को विरोध पसंद नहीं है. इसलिए वो आवाज दबाने के लिए हिंसा का सहारा ले रहे हैं. लाठी और गोली से राजद कार्यकर्ता डरने वाले नहीं है.

protest against nitish kumar in koderma
कोडरमा में नीतीश कुमार का विरोध

By

Published : Mar 25, 2021, 1:58 AM IST

कोडरमा:बिहार में रोजगार के सवाल और नए पुलिस कानून के विरोध में विधानसभा घेराव के दौरान महागठबंधन के विधायक और राजद नेताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में राजद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका और बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. झुमरी तिलैया के झंडा चौक पर राजद कार्यकर्ताओं ने नीतीश सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया.

यह भी पढ़ें: कोरोना तुम जाना...फिर लौट के मत आना

लाठी और गोली ने नहीं डरेंगे राजद कार्यकर्ता

राजद जिलाध्यक्ष रामधन यादव के नेतृत्व में पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राजद जिलाध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध करना संवैधानिक अधिकार है. लेकिन, बिहार के मुख्यमंत्री को विरोध पसंद नहीं है. इसलिए वो आवाज दबाने के लिए हिंसा का सहारा ले रहे हैं. लाठी और गोली से राजद कार्यकर्ता डरने वाले नहीं है. नीतीश सरकार के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा. अन्याय के खिलाफ गोलबंदी जारी रहेगी. केंद्र की कठपुतली सरकार बनकर नीतीश सरकार काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details