कोडरमा में मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए दोबारा टेंडर कोडरमा:जिले के करमा में बनने वाले मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर दोबारा टेंडर किया गया है. पुणे की एक कंपनी को मेडिकल कॉलेज के निर्माण का जिम्मा सौंपा गया है. इसको लेकर रविवार को दोबारा करमा मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया. जिसमें केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी शामिल हुईं. उन्होंने नारियल फोड़ कर मेडिकल कॉलेज के दोबारा काम शुरू करने का शिलान्यास किया.
ये भी पढ़ें-कोडरमा में गैरमजरूआ जमीन की हो रही खरीद-बिक्री, भूमाफिया हो रहे मालामाल!
मेडिकल कॉलेज का निर्माण करा रही पूर्व की कंपनी को किया ब्लैकलिस्टेडः आपको बता दें कि करमा में तकरीबन 30 एकड़ भू-भाग पर मेडिकल कॉलेज के अलावा सदर अस्पताल परिसर में 500 बेड वाले हॉस्पिटल का निर्माण किया जाना है. जहां पूर्व की निर्माण एजेंसी के कार्य की धीमी प्रगति को देखते हुए उसे ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया था. इसके बाद तकरीबन डेढ़ वर्षों से करमा मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूरी तरह से बंद था, लेकिन एक बार फिर भूमि पूजन के बाद करमा मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है.
28 माह में निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्यः28 महीने में मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. बताते चलें कि वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची से इस मेडिकल कॉलेज अस्पताल का ऑनलाइन शिलान्यास किया था और तीन वर्षों में यह मेडिकल कॉलेज अस्पताल बनकर तैयार हो जाना था, लेकिन अब तक महज 20 फीसदी ही मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा हो पाया है. जिसके बाद नई एजेंसी को अधूरा काम को पूरा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
महाष्टमी के दिन दोबारा भूमि पूजन किया गयाःइस मौके पर केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि महाष्टमी के दिन दोबारा भूमि पूजन किया गया है और इस बार उम्मीद है कि निर्धारित समय में यह मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो जाएगा. उन्होंने बताया कि इस दिशा में राज्य सरकार से भी सकारात्मक सहयोग की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि पिछली बार झारखंड सरकार और भवन निर्माण निगम की लापरवाही के कारण करमा मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है.