कोडरमा: जिला के मरकच्चो प्रखंड के पंचखेरो डैम में डूबे 8 लोगों में से 6 लोगों के शव डैम से बाहर निकाल लिए गए हैं. एनडीआरएफ की टीम सुबह 4 बजे से ही रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. सुबह तकरीबन 6:30 बजे पंचखेरो डैम में डूबे सीताराम यादव का शव पानी की सतह पर तैरता हुआ मिला. एनडीआरएफ की टीम उस शव को किनारे पर लायी, जिसके बाद उसी स्थान पर शवों के मिलने का सिलसिला शुरू हुआ.
इसे भी पढ़ें: Boat Capsizing in Giridih: पंचखरो डैम में नाव हादसा, 8 लोग लापता
बाकी दो शवों की तलाश में जुटी है टीम: एनडीआरएफ की ओर से चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को 10 घंटे से ज्यादा का वक्त हो चला है लेकिन, अभी तक 6 शव ही बाहर निकाले जा सके हैं. दो और शव हैं, जिन्हें डैम से बाहर निकाला जाना है. मोटर बोट के जरिए अलग-अलग टुकड़ों में एनडीआरएफ की टीम डैम में डूबे बाकी दो लोगों की तलाश में जुटी है.
कैसे हुआ था हादसा: रविवार को तकरीबन 11:00 बजे गिरिडीह के खेतों गांव से घूमने आए 8 लोग डैम में डूब गए थे. एक नाव पर सवार होकर 10 लोग डैम में नौकायान कर रहे थे. तभी नाव में पानी भरने लगा और नाव डूब गई. इस घटना में नाविक और एक व्यक्ति तैरकर अपनी जान बचाने में कामयाब हो गए. जबकि 8 लोग नाव के साथ ही पानी में डूब गए.
घटनास्थल से जानकारी देते संवाददाता सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुख: घटना को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी दुख प्रकट किया है और ट्विटर के जरिए संवेदना व्यक्त की है. वही डैम में डूबे नाव को एनडीआरएफ ने ढूंढ लिया है और नाव को डैम से बाहर निकाला जा चुका है. फिलहाल गिरिडीह और कोडरमा का प्रशासनिक अमला मौके पर कैंप किये हुए है.