कोडरमाःजिले के प्रखंड के बहुउद्देशीय भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद भाजपा के पूर्व प्रदेश और कोडरमा से सांसद रहे रविंद्र राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे को ऐतिहासिक बताया.
विपक्षी पार्टियों का अस्तित्व झारखंड से होगा समाप्त
रविंद्र राय ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद जेएमएम, आरजेडी, सीपीआई, कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों का अस्तित्व झारखंड से समाप्त हो जाएगा. देश के सबसे भव्य विधानसभा का उद्घाटन के साथ-साथ. साहिबगंज में बंदरगाह के उद्घाटन को रविंद्र राय ने अविश्वसनीय और अकल्पनीय बताया. रवींद्र राय ने प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कोई पार्टी कोयला चोरी में व्यस्त है तो कोई पत्थर चोरी में, भाजपा को छोड़ दूसरी राजनीतिक पार्टियों के पास इतनी बुद्धि भी नहीं है कि वे झारखंड में बंदरगाह बनाने की सोचे.