रांची/हैदराबादः महगठबंधन में जगह नहीं मिलने पर वाम दल अलग ही चुनाव लड़ रहा है. लेफ्ट ने कोडरमा से राजकुमार यादव को मैदान में उतारा है. वो धनवार से मौजूदा विधायक भी हैं.
हारने के बाद भी इनका बढ़ता गया जनाधार, जानिए राजकुमार यादव की पूरी प्रोफाइल - कोडरमा
धनवार से मौजूदा विधायक हैं राजकुमार यादव. लगातार हारने के बाद भी हर चुनाव में इनका जनाधार बढ़ता गया.
राजकुमार यादव झारखंड में माले के कद्दावर नेता हैं. 46 वर्षीय राजकुमार यादव गिरिडीह के बिशनी टीकर गांव के निवासी हैं. उन्होंने मैट्रिक तक की पढ़ाई की है. जनता के बीच उनकी छवि जुझारू नेता के रूप में रही है. साल 2000 में वो धनवार विधानसभा सीट से लड़े, लेकिन चुनाव हार गए. 2004 में वो पहली बार कोडरमा सीट से लोकसभा चुनाव लड़े. लेकिन जीत नहीं सके.
2005 में उन्हें एकबार फिर विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. 2009 में वो फिर कोडरमा लोकसभा सीट से चुनाव लड़े, उन्हें फिर हार मिली. 2009 विधानसभा चुनाव में भी उन्हें हार मिली. इन हारों के बावजूद हर चुनाव में उनका जनाधार बढ़ता गया. 2014 लोकसभा चुनाव में वो दूसरे स्थान पर रहे. 2014 विधानसभा चुनाव में धनवार सीट से उन्हें जीत मिली. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को हराया.