कोडरमा:आर्थिक चुनौतियों से उबरने के लिए राजस्थानी मूर्तिकारों के एक परिवार ने कोडरमा का रुख किया है. विपरीत परिस्थितियों में कड़ाके की ठंड के बावजूद रांची-पटना मुख्य मार्ग के किनारे खुले आसमान के नीचे यह परिवार वसंत पंचमी के लिए मां सरस्वती की इको फ्रेंडली मूर्तियां तैयार कर रहा है.
वसंत पंचमीः मूर्तिकार तैयार कर रहे इको फ्रेंडली मूर्ति, राजस्थान से आजीविका के लिए किया कोडरमा का रुख - कोडरमा में राजस्थानी मूर्तिकार
सात सालों से राजस्थान से मूर्तिकारों के परिवारों का कोडरमा आकर अपने पुश्तैनी व्यवसाय को जीवित रखने की जद्दोजहद आम होता जा रहा है. इस साल भी राजस्थानी मूर्तिकारों का एक परिवार कोडरमा पहुंचा है. परिवार यहां इको फ्रेंडली मूर्तियां तैयार कर रहा है.
इसे भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन का तीन दिवसीय संथाल दौरा, साहिबगंज में पावर ग्रिड योजना का करेंगे शिलान्यास
कर्ज लेकर मूर्तियां कर रहे तैयार
कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण समाज का हर तबका प्रभावित हुआ है. ऐसे में मूर्तिकारों का यह परिवार भी इससे अछूता नहीं है. बहरहाल आर्थिक चुनौतियों से पार पाने के लिए इस बार यह परिवार कर्ज लेकर मूर्तियां तैयार कर रहा है. हालांकि यह मूर्तियां बिकेगी या नहीं यह इन्हें भी नहीं पता, लेकिन बेहतर आमदनी की उम्मीद यह परिवार जरूर लगाए बैठा है.
कम दाम में मूर्तियां बेचने को तैयार
अपने परिवार के साथ मूर्तियां तैयार कर रही सुंदर बाई ने बताया कि लगातार महंगाई बढ़ रही है, लेकिन उनका मुनाफा नहीं बढ़ रहा है. इस बार भी ज्यादा से ज्यादा मूर्तियां बिक सके इसके लिए कम मुनाफे के साथ भी वे लोग मूर्ति बेचने के लिए तैयार हैं. हर साल की भांति इस साल इस परिवार ने अपेक्षाकृत कम मूर्तियां तैयार करने का लक्ष्य रखा है.