कोडरमा: जिले में बालू और पत्थर के अवैध कारोबार के खिलाफ जिला खनन पदाधिकारी दरोगा राय के नेतृत्व में जयनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान प्रशासन की टीम ने अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर, एक बिना चालान स्टोन चिप्स लदा ट्रैक्टर, तीन बिना चालान बोल्डर लदा हाइवा और चार ओवरलोड हाइवा को जब्त किया गया है, साथ ही मामले में कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Koderma News: कोडरमा में अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ छापेमारी, अवैध बालू और पत्थर लदे 11 वाहन जब्त, नौ लोग गिरफ्तार - झारखंड न्यूज
जिला टास्क फोर्स की टीम ने खनन पदाधिकारी दरोगा राय के नेतृत्व में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर बालू और पत्थर का परिवहन करते कुल 11 वाहनों को जब्त कर लिया है. साथ ही मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
टीम ने अलग-अलग स्थानों से 11 वाहनों को किया जब्तःजानकारी के अनुसार खनन पदाधिकारी दरोगा राय के नेतृत्व में खनन टास्क फोर्स टीम ने जयनगर थाना क्षेत्र के तेतरौन, कटिया, भूआलडीह और परसाबाद इलाके में छापेमारी की है. छापेमारी की सूचना से बालू माफियाओं और पत्थर माफियाओं में हड़कंप मच गया है. छापेमारी टीम को देखते हुए बालू और पत्थर लदे वाहनों को स्कॉर्ट कर रहे अवैध कारोबारी फरार हो गए. वहीं जब्त किए गए 11 वाहनों को जयनगर थाने में रखा गया है. वहीं मामले में खनन विभाग की ओर से सभी ट्रैक्टर और हाइवा चालकों और मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई है.
मौके से नौ लोगों को किया गया गिरफ्तारः गौरतलब है कि एनजीटी की रोक के बावजूद कोडरमा में बालू का अवैध उठाव घाटों से किया जा रहा था. हाल ही में खनन टास्क फोर्स की टीम की बैठक में बालू और पत्थर के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए विशेष रणनीति तैयार की है. इसके तहत प्रतिदिन अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की जा रही है. खनन पदाधिकारी दरोगा राय ने बताया कि पकड़े गए वाहनों के खिलाफ राजसात की कार्रवाई की जाएगी और इस मामले में पकड़े गए नौ लोगों को जेल भेजा जाएगा.